उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

मुज़फ्फरनगर में अवैध संबंधों के कारण भांजे के साथ मारपीट, बचाने आये मामा की हत्या, थाने पर हुआ प्रदर्शन

मुज़फ्फरनगर में अवैध संबंधों के कारण भांजे के साथ मारपीट, बचाने आये मामा की हत्या, थाने पर हुआ प्रदर्शन

मोरना। मंगलवार की देर रात बेहड़ा -बिजनौर मार्ग पर स्थित कैडी गांव में मारपीट के दौरान भांजे को बचाने गये मामा की आरोपियों ने लाठी डंडो से मारपीट कर हत्या कर दी थी। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी व कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर पीडि़त पक्ष के ग्रामीणों ने थाने पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर आला ए कत्ल लोहे की रोड सरिये डंडो को बरामद करते हुए जेल भेज दिया है।पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि श्रवण को शक था कि विनोद से उसकी पत्नी के अवैध संबंध है, जिसकी वीडियो विनोद के पास है। इसी शक को लेकर विनोद के साथ मारपीट की गयी थी। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव कैड़ी मे श्यामलाल चौहान 6० वर्ष मजदूरी करता था। श्याम लाल की बहन हीरो देवी भी गांव में ही रहती है।मंगलवार की शाम भांजे विनोद के साथ हुए विवाद में मारपीट हो गयी। भांजे विनोद के साथ मारपीट की सूचना पर पहुंचे श्यामलाल व उसके पुत्र रमेश को आरोपियों ने घेर लिया और श्यामलाल व रमेश पर धारदार हथियारों से वार करकेघायल कर दिया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने श्यामलाल चौहान को मृत घोषित कर दिया व रमेश को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया था।पुलिस ने रमेश की पत्नी मंजो द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों शिव कुमार, नितिन, आकाश, श्रवण के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बुधवार की सुबह सवेरे पीडि़त पक्ष के दर्जनों व्यक्ति थाने पर पहुंचे और शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी को मांग करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।पुलिस ने दोपहर बाद घटना का अनावरण करते हुए चारों आरोपियों शिवकुमार, नितिन, आकाश, श्रवण को गिरफ्तार कर आला ए कत्ल बरामद कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल ने प्रेस वार्ता मे बताया कि श्रवण को शक था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध विनोद के साथ हैं और विनोद के पास उसकी पत्नी की वीडियो भी है। इसी शक के आधार पर विनोद के साथ मारपीट की गयी जिसे बचाने गये मामा श्यामलाल चौहान की मारपीट कर हत्या की गयी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!