उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

मुज़फ्फरनगर में बढ़ रहा है चोरों का आतंक, एक ही रात में 8 किसानों की ट्यूबवेल से लाखों का सामान चोरी

मुज़फ्फरनगर में बढ़ रहा है चोरों का आतंक, एक ही रात में 8 किसानों की ट्यूबवेल से लाखों का सामान चोरी

सिखेडा। गांव बेहड़ा अस्सा में चोरों ने किसानों की ट्यूबवैलों को एक बार फिर निशाना बनाया है। बीती रात चोरों ने 8 किसानों की ट्यूबवेलों से मोटर, कॉपर के तार, बिजली के तार और स्टार्टर समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित किसानों ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।सिखेडा थाना क्षेत्र के गांव बेहडा अस्सा में रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने गांव के ही किसान संजय कुमार, पंकज, मैनपाल, जोगिन्द्र, अजय, सोमपाल, सुभाष और मनोज आदि की ट्यूबवैलों पर धावा बोल दिया। चोरों ने ट्यूबवैलों की दीवार तोडकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान ट्यूबवैलों से मोटर, कॉपर के तार, बिजली के तार और स्टार्टर समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया ।चोरी की इस वारदात से जहां किसानों को लाखों रूपये का नुकसान हुआ है, वहीं गर्मी के इस मौसम में किसानों की फसलों की सिंचाई भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है, जिससे किसानों को दोहरा नुकसान झेलने के लिये विवश होना पड रहा है। किसानों ने इस सम्बन्ध में सिखेडा पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों की ट्यूबवैलों का निरीक्षण किया और आश्वासन दिया कि चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। हालांकि इससे पहले भी अज्ञात चोरों ने किसानों की ट्यूबवैलों में सेंध लगाकर लाखों रूपये का कीमती सामान चोरी कर लिया था, लेकिन आज तक भी पुलिस उन घटनाओं का खुलासा नहीं कर पा रही है, जिसको लेकर किसानों में रोष बढता जा रहा है। किसानों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह से इस ओर ध्यान देने की अपील की है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!