ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान को मिल रहा जनसमर्थन गांव चल रहीं जल स्रोतों की सफाई सभी वर्गों की सहभागिता

जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान को मिल रहा जनसमर्थन गांव गांव चल रही जल स्रोतों की सफाई सभी वर्गों की सहभागिता

जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान को मिल रहा जनसमर्थन
गांव-गांव चल रही जल स्रोतों की सफाई, सभी वर्गों की सहभागिता
डिंडौरी : 15 अप्रैल, 2025
जल संरक्षण को लेकर जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था, प्रस्फुटन समिति के सदस्यों और मेंटर्स द्वारा जिले में एक प्रेरणादायक पहल चलाई जा रही है। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत गांव-गांव जाकर जल स्रोतों की साफ-सफाई की जा रही है, जिससे ग्रामीणों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। इस अभियान के तहत कुएं, तालाब, हैंडपंप और अन्य जल स्रोतों की सफाई कर उन्हें पुनर्जीवित करने का कार्य किया जा रहा है। इस नेक कार्य में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी वर्गों के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
जन अभियान परिषद टीम के कार्यकर्ताओं ने बताया कि जल संकट की गंभीरता को देखते हुए यह अभियान शुरू किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य जल स्रोतों को स्वच्छ एवं संरक्षित रखना है। ग्रामीण इस अभियान में उत्साहपूर्वक शामिल होते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!