सतना

रंग प्रवर्तन संस्कृति समिति रुंगवा द्वारा आयोजित विंध्य कौशल आर्ट फेस्टिवल आज तीसरा दिन

दो नाटकों की प्रस्तुत हुई सर्वप्रथम नाटक मौत रात भर क्यों नहीं आती

*रंग प्रवर्तन सांस्कृतिक समिति रुंगवा द्वारा आयोजित विंध्य कौशल आर्ट फेस्टिवल आज तीसरे दिन*

*सतना रामपुर बाघेलान* दो नाटकों की प्रस्तुत हुई सर्वप्रथम “नाटक मौत रात भर क्यों नहीं आती”जिसका निर्देशन अंकित मिश्रा ने किया है,प्रस्तुति रंग उत्सव नाट्य समिति की थी इसकी कहानी एक मध्यमवर्गीय परिवार के व्यक्ति की है जो कर्ज के बोझ तले तथा अपने परिवार की जरूरतों को पूरा न कर पाने की वजह से आत्महत्या करने का निर्णय लेता है,आत्महत्या के विभिन्न तरीकों को अपनाने की कोशिश करता है। हर तरीके में विफल रहता है।और इसके बात नाटक” पुराने चावल ” की प्रस्तुति हुई जिसके निर्देश हर्षवर्धन सिंह परिहार और प्रस्तुति चरैवेति द कल्चरल वेरिएंट सोसायटी की थीं इस नाटक शिवम् चौधरी,अमितेश सेन सिखा पाण्डेय ने अभिनय किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!