खरगोनमध्यप्रदेश

जिला पंचायत सीईओ ने की जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा

खरगोन अपडेट🎯

जिला पंचायत सीईओ ने की जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा

 

 📝🎯खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट

जिला पंचायत सभा कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा बैठक ली गई। समीक्षा के दौरान जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जिला में 27 अमृत सरोवर, 1254 खेत तालाब तथा 4000 से अधिक कूप रिचार्ज के काम प्राथमिकता से लिए जाने के निर्देश दिए गए। सभी कार्यों को जल गंगा संवर्धन अभियान की अवधि 30 मार्च से 30 जून के बीच पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सभी जनपद पंचायत को कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने की करें ताकि आने वाले वर्ष में जल संरक्षण का कार्य अधिक से अधिक किया जा सके।

 

पौधारोपण की तैयारी आगामी वर्षा ऋतु में पौधारोपण किया जाना हैं इसकी तैयारी अभी से की जाना आवश्यक हैं अतः हितग्राही एवं स्थल के चयन तथा गड्ढा खुदाई मई माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

 

SIPRi सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण सभी अमृत सरोवर और खेत तालाब का चयन SIPRi सॉफ्टवेयर के माध्यम से किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर ैप्च्त्प सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण एसडीओ विनोद गंगवाल, उपयंत्री विनोद गंगराड़े द्वारा दिया गया।

 

प्रशिक्षण दौरान जनपद पंचायत से मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पवन शाह, श्री महेंद्र श्रीवास्तव, रीमा अंसारी, कंचन डोंगरे, पूजा मालाकार, श्री इंदर सिंह पटेल, सहायक यंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं उपन्यत्री उपस्थित हुए। जिला स्तर से परियोजना अधिकारी मनरेगा श्याम रघुवंशी, मध्यान्ह भोजन प्रभारी निर्मल कुशवाहा, तकनीकी सहायक वीरेंद्र मंडोलोई उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!