क्रिकेटखेलमध्यप्रदेशरतलाम

सेमीफाइनल से फाइनल में पहुंची टीम आज होगा फाइनल मैच RPF खेल मैदान पर.

दूधिया रोशनी में होगा महा मुकाबला.

जिला रतलाम.
Report/रितेश कैथवास.
आल इंडिया SC.ST.असोसिएशन रेलवे एम्प्लॉय रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट RPF खेल मैदान पर आयोजित प्रतिस्पर्धा दूधिया रोशनी में कही रोमांचक मुकाबले के पश्चात आज 12 अप्रैल को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.दिनांक 11/04/2025 को पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया engg vs SC ST association के बीच हुआ जिसमें पहले engg ने खेलते हुए 94 रन बनाए जवाब में SC ST association ने 62 रन ही बना सकी यह सेमीफाइनल engg ने जीत लिया.
दूसरा सेमीफाइनल grp vs tro के बीच हुआ grp ने पहले खेलते हुए 87 रन बनाए जवाब में tro ने आखरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.दिनांक 12/04/2025 को फाइनल मुकाबला tro vs engg के बीच खेला जाएगा शाम को 6:30 बजे.दिनांक 11 अप्रैल के मुख्य अतिथि औद्योगिक क्षेत्र रतलाम के थाना प्रभारी TI साहब रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!