
ब्रेकिंग।
*👉पटरंगा थाना क्षेत्र में करेंट वाले तार से लिपटा मिला 35 वर्षीय युवक का शव।*
पटरंगा/अयोध्या।
पटरंगा थाना क्षेत्र के जखौली गांव के बाहर मिला युवक का शव,35 वर्षीय पुत्तीलाल रावत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल।
सूत्रों के अनुसार मृतक 5, बच्चों का था पालनहार।पुलिस कई पहलुओं पर कर रही जांच।मृतक सीवन वाजितपुर गांव में करता था मजदूरी,देर रात तक नहीं लौटा था घर।सुबह ग्रामीणों ने शव को खेत के पास चकमार्ग पर करेंट वाले तार से लिपटा देखा।परिजनों ने रातभर की युवक की खोजबीन,नहीं लगा था कोई सुराग।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,जांच जारी।मृतक युवक काशीराम पुरवा मजरे जखौली का है निवासी।