जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विजय शर्मा और ब्लॉक समन्वयक कालू सिंह मंडलोई के निर्देशन में आर्दश ग्राम पंचायत कोदला जागीर में हेडपंप के आस-पास सोखता गड्डे की साफ-सफाई की गई और सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इस दौरान परामर्शदाता भागीरथ मुजाल्दे, अर्पित जायसवाल, नवांकुर संस्था अध्यक्ष सुनिता चौहान, पूजा मुजाल्दे, सहसचिव मदन चौहान, विनित सरमण्डल, साऊ बारे, अलका वारिया, राधेश्याम साबले, अजय मुजाल्दे, किशन यादव, बरखा गोलकर, आत्माराम वारिया, विजय, रंजिता चौहान, दिपशिखा चौहान उपस्थित थी।