
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*कटनी* । जियो और जियों दो के उद्घोषक एवं अहिंसा के प्रवर्तक भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पंचायत महासभा के अध्यक्ष संजय जैन ने बताया की भगवान महावीर जी की भव्य शोभायात्रा बड़े मंदिर से प्रारंभ होकर घंटाघर, डॉ. गर्ग चौराहा, शहीद द्वार, भगवती चौराहा, हीरागंज,गोल बाजार, मेन रोड़ सुभाष चौक, कपड़ा बाजार जवाहर चौक से होते हुये जैन बोर्डिंग हाउस में समाप्त हुई।