
गंगधार क्षेत्र में नकली पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही लूट और ठगी की घटनाओं में अचानक वृद्धि से ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। शुक्रवार को इसी मुद्दे को लेकर भारतीय किसान संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और दोषियों के खिलाफ त्वरित व कठोर कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि हाल के दिनों में फर्जी पुलिस की आड़ में आम नागरिकों को निशाना बनाते हुए लूट की कई वारदातें सामने आई हैं। बेड़ला निवासी विजय सिंह से सोने की बाली छीन ली, किसान शिव सिंह चायड़ा के बैग से 50 हजार नकद चुरा लिए गए। इसके अलावा,चरुड़ी निवासी किसान दूला लाल से फसल बेचकर लौटते समय 50 हजार की लूट की गई।भारतीय किसान संघ ने प्रशासन से मांग की है कि इन घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए फर्जी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करें।इस दौरान
बबलू सिंह,तूफान सिंह,शंभू सिंह मगसी, कृष्णपाल सिंह,तूफान सिंह,ईश्वर सेन,मनोहर लाल व्यापार संघ अध्यक्ष, दाणुसिंह,दशरथ सिंह, जगदीश अग्रवाल, दिलीप जैन,कृपाल लाल,बालू सिंह,धुमाल सिंह सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।