
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी। नया शिक्षण सत्र शुरू हो गया है। स्कूलों में संचालित कक्षाओं में बच्चे पहुंचने लगे हैं तो वहीं दूसरी ओर जिले के ऐसे 79 प्राइवेट स्कूल हैं, जिनकी मान्यता 31 मार्च को समाप्त हो गई है। ऐसे में हजारों बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। मान्यता समाप्त होने के पहले नवीनीकरण के लिए आवेदन न करने वाले इन स्कूलों को अब शिक्षा विभाग कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। स्कूलों का संचालन पाए जाने पर तालाबंदी की कार्रवाई की जा सकती है।
जानकारी के अनुसार जिले में 412 प्राइवेट स्कूल संचालित हैं। इन स्कूलों में हजारों की संख्या में बच्चे अध्ययनरत हैं। मान्यता नवीकरण की प्रक्रिया के दौरान सैकड़ों स्कूलों ने आवेदन तो किया, लेकिन कई स्कूल मान्यता संबंधी नियमों पर खरे नहीं उत्तरे। कई बार आवेदनों का अवसर देने के बाद भी जिले के 79 स्कूलों ने नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किया, जिसके चलते इन स्कूलों की 31 मार्च 2025 को स्वतः मान्यता समाप्त हो गई है।
प्रवेश और पढ़ाई पर संकट
जानकारी के अनुसार इन 79 स्कूलों में सैकड़ों की संख्या में बच्चे स अध्ययनरत हैं। प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। तो इन्हीं स्कूलों में पढ़ाई भी शुरू हो चुकी है। मान्यता समाप्त होने की स्थिति में इन स्कूलों के बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। कुछ दिनों बाद अन्य निजी स्कूलों में भी प्रवेश प्रक्रिया खत्म हो जाएगी, जिससे मान्यता समाप्त हो चुके स्कूल में पढ़ रहे बच्चे अन्य निजी स्कूल में भी प्रवेश से वंचित हो सकते हैं।
ये थे नवीनीकरण के दस्तावेज
मान्यता नवीनीकरण के लिए जो दस्तावेज आवश्यक थे उनमें स्वयं की समिति अथवा विद्यालय का भवन न होने पर की स्थिति में रजिस्टर्ड किरायानामा। 20 से 40 हजार की एफडी समिति के सचिव व डीपीसी के नाम से। समिति का जीवित पंजीयन। आरटीई के समस्त नियम का पालन अनिवार्य। छात्र संख्या के हिसाब से भवन व शिक्षक। प्राइमरी में 35 बच्चों के बीच एक टीचर। खेल मैदान, लैब, पार्किंग समेत समस्त संसाधन।
इनका कहना है
इस मामले में बातचीत करते हुए डीपीसी केके डेहरिया ने कहा की जिले के 412 प्राइवेट स्कूलों में से 79 स्कूलों ने मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किए हैं। इसके चलते 31 मार्च को इन स्कूलों की मान्यता समाप्त हो चुकी है। अब संचालन नहीं किया जा सकता। स्कूल संचालित मिलने पर तालाबंदी की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में स्कूलों को भी नोटिस जारी किया जा रहा है।