
पासी समाज के अंतिम शासक राजा गंगा बक्श रावत का विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया
बाराबंकी। देवीगंज के ग्राम भवन पुरवा में पासी समाज के अंतिम शासक राजा गंगा बक्श रावत का विजय दिवस 31 मार्च को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सुहेलदेव आर्मी के चीफ योगेश पासी लखनऊ से बाराबंकी पहुंचे। उनका स्वागत कैसरा बाजार चौहरे पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से किया। इस दौरान बाराबंकी सुहेलदेव आर्मी के जिला अध्यक्ष राकेश पासी, जिला उपाध्यक्ष राजू पासी, दुर्गेश पासी, कार्यकारिणी सदस्य नन्हे लाल पासी, कुंवर अभिषेक रावत, पवन विक्रम पासी, जय लाल पासी, आशिष रावत समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इतिहास की गौरवशाली गाथा
पासी समाज के वीर शासक राजा गंगा बक्श रावत ने 29 मार्च 1850 को अंग्रेजों के खिलाफ देवां कासिमगंज के निकट युद्ध लड़ा था। इस युद्ध में राजा गंगा बक्श रावत ने अंग्रेजी सेना को करारी शिकस्त दी और अंग्रेजी सेनापति इल्ड्रस्टोन को परास्त किया था। इस गौरवशाली विजय को याद करते हुए पासी समाज हर साल इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाता है।
समारोह में उमड़ा जनसैलाब
इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और नई सड़क होते हुए अमर शहीद देवीगंज भवन पुरवा तक विजय यात्रा निकाली गई। जनसभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने समाज के इतिहास और राजा गंगा बक्श रावत के बलिदान को याद किया। उन्होंने समाज को संगठित रहने और अपने गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने राजा गंगा बक्श रावत के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके शौर्य गाथा को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का संकल्प लिया।