
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी – स्कूल चलें हम अभियान के तहत प्रवेशोत्सव के दौरान आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को अपर कलेक्टर साधना परस्ते सहित अन्य 99 अधिकारियों ने जिले के विभिन्न शासकीय स्कूलों में पहुंचकर ‘भविष्य से भेंट’ कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं से प्रेरणास्पद संवाद किया। अपर कलेक्टर श्रीमती परस्ते शासकीय हाई स्कूल गुलवारा में पहुंचकर ‘भविष्य से भेंट’ कार्यक्रम में सहभागी बनी।
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने भविष्य से भेंट कार्यक्रम में अधिकारियों की स्कूलवार ड्यूटी लगाई थी। कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर सभी संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर,सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायतेां के सीईओ सहित सभी विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों ने स्कूलों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को ज्ञानवर्धक जानकारियां प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया एवं विशेष भोज का भी आयोजन किया गया। साथ ही सभी अधिकारियों ने प्रवेशोत्सव के लिए छात्रों की उपस्थिति संख्या, शाला में साफ-सफाई, पीने की पानी की उपलब्धता, मध्यान्ह भोजन की उपलब्धता व गुणवत्ता, हैंडवाश की उपलब्धता, स्कूल में टॉयलेट की स्थिति व उपलब्धता व स्कूल भवन की स्थिति से संबंधित जानकारी निर्धारित प्रपत्र में तैयार कर दी।