कटनीमध्यप्रदेश

लखेरा खेरमाई मंदिर परिसर में 20 लाख की लागत से होगा सामुदायिक भवन निर्माण

लखेरा खेरमाई मंदिर परिसर में 20 लाख की लागत से होगा सामुदायिक भवन निर्माण

कटनी  से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट  

 

महापौर,निगमाध्यक्ष एवं स्थानीय पार्षद की  उपस्थिति में संपन्न हुआ भूमिपूजन

 

नयागांव में 25 लाख की लागत से विभिन्न स्थानों में बनेगी सी.सी नाली

 

 

कटनी  – नगर निगम सीमान्तर्गत विकास कार्यों के क्रम में 31 मार्च रविवार को विवेकानंद वार्ड को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात मिली हैं।वार्ड में स्थित खेरमाई मंदिर परिसर में लगभग 20 लाख की लागत से सामुदायिक भवन बनने जा रहा है,वहीं नयागांव दुर्गा मंदिर के पास 25 लाख की लागत से विभिन्न स्थलों में नाली निर्माण कराया जायेगा।

कार्यों के शुभारंभ हेतु महापौर प्रीति संजीव सूरी ,निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवं स्थानीय पार्षद एड.सुरेंद्र गुप्ता की गरिमामय उपस्थिति में वार्ड नागरिक सुरेश रामअवतार पाठक औरा रामदास गुप्ता से विधिवत् भूमिपूजन संपन्न कराया गया।

 

इस दौरान स्थानीय जनों द्वारा महापौर एवं सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए स्वागत अभिनंदन किया एवं विकास कार्यों हेतु धन्यवाद दिया।

 

भूमिपूजन पश्चात महापौर सूरी ने सभी वार्ड वासियों को वार्ड में होने जा रहे विकास कार्यों हेतु बधाई देते हुए कहा,कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी,नगरीय एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी एवं क्षेत्रीय सासंद वी.डी शर्मा जी के नेतृत्व में हमारी भाजपा सरकार निरंतर विकास के मार्ग में अग्रसर है,हमारा पूरा प्रयास है कि विकास में पिछड़े सभी वार्डों को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य करायें जायें,इसके लिए हमारे सभी पार्षद साथी भी जनसंपर्क कर उनकी समस्याओं के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं।

 

भूमिपूजन कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी,सुभाष साहू, पार्षद राजेश भास्कर, शकुन्तला सोनी,ओमप्रसाद बल्ली सोनी,स्थानीय निवासी रामचरण गुप्ता,रमेश राम,भजन गौतम,सरोज दुबे,राम गौतम,एस माहेश्वरी,उमा दुबे सहित अन्य जनों की उपस्थिति रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!