कटनीमध्यप्रदेश

जगन्नाथ चौक-घंटाघर मार्ग के प्रभावितों को सौंपे गए क्षतिपूर्ति राशि के चैक मुआवजा की राशि पाकर भू स्वामियों ने जताया महापौर का आभार

जगन्नाथ चौक-घंटाघर मार्ग के प्रभावितों को सौंपे गए क्षतिपूर्ति राशि के चैक मुआवजा की राशि पाकर भू स्वामियों ने जताया महापौर का आभार

जगन्नाथ चौक-घंटाघर मार्ग के प्रभावितों को सौंपे गए क्षतिपूर्ति राशि के चैक मुआवजा की राशि पाकर भू स्वामियों ने जताया महापौर का आभार

 

मेयर इन कांउसिल सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम,

 

*कटनी – नगर निगम प्रशासन द्वारा जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक चौड़ीकरण के साथ सड़क निर्माण कराया जा रहा है। सड़क निर्माण के साथ ही प्रभावित लोगो को मुआवजा राशि वितरण की कार्यवाही भी की जा रही है।

 

आज बुधवार को नगर निगम के मेयर इन कॉउंसिल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी,नगर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक जनप्रतिनिधियों एवं नगर निगम आयुक्त श्री नीलेश दुबे की गरिमामय मौजूदगी में 6 भू स्वामियों को क्षतिपूर्ति राशि का चेक़ वितरण किया गया। जिसमे श्री बसंत लाल यादव (13 लाख 65 हजार 336रुपये), श्री निखलेश वर्मा (11 लाख 6 हजार 28 रुपये), नयन बिचपुरिया(4 लाख 45 हज़ार 129 रुपये), रविंद्र कुमार (2 लाख 44 हजार 920 रुपये), उमेश (6 लाख 1 हजार 171 रुपये) एवं किरन तिरसोलिया (2 लाख 38 हजार 615 रुपये) शामिल हैं। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सड़क निर्माण में सहयोग के लिए नगर निगम आयुक्त श्री नीलेश दुबे ने क्षेत्र के सम्मानीय नागरिकों को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम के अगले चरण में क्षेत्र के सम्मानीय नागरिकों ने सड़क निर्माण के लिए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी का स्वागत करने का आग्रह किया जिस पर महापौर सूरी ने कहा कि अभी चौड़ीकरण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है,कार्य पूर्ण होने पर ही आपके द्वारा दिया हुआ सम्मान स्वीकार करूंगी, महापौर सूरी ने कहा कि जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक सड़क निर्माण मेरी पहली प्राथमिकता थी और इसके निर्माण के लिए लगातार प्रयास भी किये गए। सड़क का निर्माण चौड़ीकरण के साथ पूर्ण किया जा रहा है उन्होंने निगम अध्यक्ष मनीष पाठक का भी धन्यवाद किया जिनके सहयोग से इस कार्य को गति प्रदान की जा सकी। आज भू-स्वामियों को क्षतिपूर्ति राशि के चैक वितरित गए हैं। आने वाले समय में शेष भू स्वामियों को भी क्षतिपूर्ति राशि के चेक़ दिए जा रहे है। कटनी शहर की सालों से चली आ जाओ रही यह मांग पूर्ण होने की ओर अग्रसर है। उन्होंने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव,प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बीडी शर्मा जी सांसद खजुराहो लोकसभा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी,प्रदेश भाजपा संगठन को भी धन्यवाद किया जिनके कारण इस कार्य को गति मिली, उन्होंने एमआईसी सदस्यों एवं पार्षद साथियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।

साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।

 

इस मौके पर एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी, सुमन राजू माखीजा, सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी, एड सुरेंद्र गुप्ता, गोविन्द चावला, पार्षद वंदना राजकिशोर यादव, शशिकांत तिवारी, पूर्व पार्षद अध्यक्ष अभिषेक ताम्रकार, पूर्व पार्षद राजू माखीजा, प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, प्रभारी सहायक यंत्री सुनील सिंह, उपयंत्री अश्वनी पांडेय सहित अन्य जनों की उपस्थिति रही।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!