01 अप्रैल को गणगौर तीज महोत्सव पर सम्पूर्ण खरगोन जिले में रहेगा अवकाश
📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने वर्ष 2025 के लिए खरगोन जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने संशोधित आदेश जारी कर 03 अक्टूबर 2025 का स्थानीय अवकाश निरस्त करते हुए उसके स्थान पर 01 अप्रैल 2025 को गणगौर तीज महोत्सव पर संपूर्ण जिला खरगोन सीमा क्षेत्र के लिए पूर्ण दिवस का स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इसी प्रकार 29 जुलाई 2025 को नागपंचमी के लिए केवल भीकनगांव अनुभाग में पूर्ण दिवस, 11 अगस्त 2025 को शिवडोला महोत्सव पर केवल खरगोन अनुभाग क्षेत्र में पूर्ण दिवस का, 22 अगस्त 2025 को अहिल्या उत्सव पर केवल मण्डलेश्वर अनुभाग क्षेत्र में पूर्ण दिवस का अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश बैंक एवं कोषालय पर लागू नहीं होंगे।