ताज़ा ख़बरें

“पोषण भी पढ़ाई भी” कार्यक्रम का तीन दिवसीय प्रशिक्षण किया गया आयोजित

खास खबर

“पोषण भी पढ़ाई भी” कार्यक्रम का तीन दिवसीय प्रशिक्षण किया गया आयोजित
—————
खण्डवा//भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 0 से 3 वर्ष के बच्चों के लिये प्रारंभिक बाल्यावस्था एवं उद्यीपन तथा 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों के लिये प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा को मजबूत करने के लिये 10 मई, 2023 को #पोषण_भी_पढ़ाई_भी कार्यक्रम की शुरूआत की गई, जिसमें 0 से 3 वर्ष के बच्चों हेतु नवचेतना एवं 3 से 6 वर्ष के बच्चों हेतु आधार शिला कार्यक्रम चलाया जाना है। महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देषानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में परियोजना छैगांवमाखन में “पोषण भी पढ़ाई भी” कार्यक्रम का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 24, 25 एवं 26 मार्च, 2025 को मिडवे ट्रीट छैगांवमाखन में आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम बैच में कुल 100 प्रतिभागी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को “पोषण भी पढ़ाई भी” अंतर्गत नवचेतना तथा आधार शिला एवं दिव्यांग बच्चों की देखभाल, पहचान, उपचार एवं अधिकारों के संबंध में प्रशिक्षण के माध्यम से जागरूक किया गया। “पोषण भी पढ़ाई भी” का प्रशिक्षण निप्सिड इंदौर से प्रशिक्षण प्राप्त राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित सैक्टर पर्यवेक्षकों के द्वारा दिया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के कोर्स डायरेक्टर परियोजना अधिकारी नन्दराम चौहान थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!