ताज़ा ख़बरें

श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय खंडवा के कीमोथेरेपी यूनिट में मरीजों को मिल रहा नया जीवन दान

खास खबर

श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय खंडवा के कीमोथेरेपी यूनिट में मरीजों को मिल रहा नया जीवन दान
खंडवा 27 मार्च, 2025 – 
श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय खंडवा में ( डे केयर सेंटर) कीमोथेरेपी यूनिट है, यह व्यवस्था राज्य के कुछ चुनिंदा जिलों में संचालित है, जिसमें खंडवा जिले का यह सौभाग्य है। यह व्यवस्था पुराने आई.सी.यू. यूनिट में संचालित की जा रही है। यहाँ पर कुल चार बेड का कीमोथेरेपी यूनिट है। जिसमें मरीजों को सुबह भर्ती होकर लगातार शाम तक डिस्चार्ज कर दिए जाता है। आज डे केयर सेंटर में कुल 7 मरीजों को कीमोथेरेपी यूनिट में भर्ती रखकर कैंसर प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डॉ. विशाल श्रीवास्तव के ऑब्जर्वेशन में मरीजों को कीमोथेरेपी दी गई। उन्होंने बताया कि इस यूनिट में एक विशेष चिकित्सा सुविधा है, जो कैंसर रोगियों को कीमोथेरेपी उपचार प्रदान करती है। इसमें कैंसर रोगियों को सुरक्षित और प्रभावी कीमोथेरेपी उपचार प्रदान करना और उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार और उनकी बीमारी को नियंत्रित करने के प्रयास किए जाते हैं। यहाँ पर 20 प्रकार की दवाइयाँ तथा इंजेक्शन उपलब्ध हैं एवं मरीज को निःशुल्क प्रदान किए जाते हैं तथा सभी प्रकार के कैंसर के मरीज जैसे सर्वाइकल कैंसर, स्तन का, गर्भाशय के मुंह का, ओरल, पेट का, आहार नली का तथा पैंक्रियाज का कैंसर एवं अन्य प्रकार के मरीजों को यहाँ पर कीमोथेरेपी दिया जाता है। यहाँ पर लगभग 20 मरीजों की कीमोथेरेपी चल रही है और अन्य मरीज फॉलोअप के लिए भी रेगुलर आते हैं, जिनका हर 3 एवं 6 महीने में फॉलोअप करते हैं, तथा सीटी स्कैन एवं बायोप्सी की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि कुछ जटिल प्रक्रिया में रेडिएशन की जरूरत पड़ती है तब इंदौर या अन्य जगह भेजते हैं। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना है। कीमोथेरेपी करने आई रामप्यारी पति प्रेमलाल उम्र 65 वर्ष ने बताया कि वे 2019 से जिला चिकित्सालय में इलाज करवा रही हैं। उन्हें ब्रेस्ट में गठान हुई थी जिसका ऑपरेशन सर्जरी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एम. एल. कलमे  एवं उनकी टीम द्वारा किया गया था और वर्तमान में डॉ. विशाल श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में उनकी कीमोथेरेपी चल रही है। आयुष्मान कार्ड के तहत 20-20 हजार के इंजेक्शन उन्हें निःशुल्क लग रहे हैं। यहाँ की नर्सिंग ऑफिसर वर्षा वाडिया द्वारा मरीजों की सेवा ईमानदारी और निष्ठा से की जाती है और सभी व्यवस्था की उन्हें सराहना करते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर अनिरुद्ध कौशल एवं अन्य अधिकारियों एवं स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!