
स्वामी नाथ वैश्य की रिपोर्ट
बहराइच
*जरवल-ईद, रामनवमी व अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस ने किया फ्लैगमार्च*
- *ईद-रामनवमी पर होगी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम,*
जरवल बहराइच में बुधवार को पुलिस ने थाना क्षेत्र के जरवल बाजार में ईद, रामनवमी व अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस फोर्स ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान जरवल थाना अध्यक्ष रमेश रावत व जरवल चौकी प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ कस्बे मैं फ्लैग मार्च किया एवं क्षेत्र वासियों से त्यौहार पर अमन चमन बनाए रखने तथा असामाजिक तत्त्वों की सूचना पुलिस को देने की अपील की। इस दौरान लोगों को सुरक्षा का अहसास भी दिलाया।