
किसान भाइयों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा और उनके चेहरे पर मुस्कुराहट आएगी – मंत्री डॉ. शाह
कर वसूली के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कराया जाए कार्य
जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. शाह ने की सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा
खण्डवा 26 मार्च, 2025 – जनजातीय कार्य, लोक परिसमत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा की, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सके। साथ ही उन्होंने विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं से वंचित गाँवों की प्रगति की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को वंचित ग्रामों का दौरा कर गंभीरता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वंचित गाँवों को सिंचाई परियोजनाओं में शीघ्र जोड़ा जाए, ताकि जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। साथ ही उन्होंने वन विभाग से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने के लिए वन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हरसूद विधानसभा क्षेत्र के लिए एक नई योजना बनाई जा रही है, जिसमें वंचित गाँवों को जोड़ा जाएगा, जिससे किसान भाइयों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा और उनके चेहरे पर मुस्कुराहट आएगी। इस योजना में वंचित गाँवों को पुरानी परियोजनाओं से कैसे जोड़ा जाये, इसपर कार्य किया जाएगा। मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि गाँव में एक सीमेंट का टैंक बनाया जाएगा और यहाँ से खेतों तक पाइप लाइन के माध्यम से पानी ले जाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ताप्ती मेगा रिचार्ज प्रोजेक्ट से हरसूद विधानसभा क्षेत्र का कोई गाँव डूब में नहीं आ रहा है। मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि खालवा ब्लाक में ताप्ती मेगा रिचार्ज प्रोजेक्ट से 12-13 गांव सिंचित होंगे और बचे हुए 12 गाँव को भी लिफ्ट इरीगेशन से सिंचित करने की योजना बनाई जा रही है।
मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि खालवा में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल देने का कार्य किया जा रहा है, इसके लिए कर वसूली के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कार्य कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जितनी भी समूह पेयजल एवं एकल परियोजना है जो पैसे के अभाव में नहीं चल पा रही है, उन्हें सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में हरसूद विधानसभा क्षेत्र के 20 गाँव को लिया गया है। मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि भविष्य की जितनी भी ग्रामीण क्षेत्र की योजना हैं, उन्हें सौर ऊर्जा आधारित बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट में पास किया गया है।
इस दौरान जनजाति कार्य विभाग मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि जनजातीय भाई-बहनों के बड़े-बड़े देवस्थानों को पुनर्जीवित करने का कार्य किया जाएगा और उनके बड़े त्यौहारों को समारोह पूर्वक मनाने के लिए सरकार मदद करेगी।
बैठक में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नागर्जुन बी. गौड़ा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।