
पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव बैतूल जिले के चिचोली जनपद पंचायत का ममला जनपद पंचायत मैं 13 करोड़ 18 लख रुपए का भ्रष्टाचार सामने आया है इस मामले को कलेक्टर ने गंभीरता से देखते हए कड़े कदम उठाए और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग करि है विशेष जांच टीम का गठन किया है फिर भी आरोपी पुलिस की ग्राफ्त से बाहर है जनता पूछ रही है कि आखिर इतना बड़ा घोटाला का खुलासा कब होगा और घोटाले म कौन-कौन नेता अधिकारी लिप्त है उनकी जानकारी कब तक आएगी इन सब को लेकर गांव एवं शहर के लोग परेशान नजर आ रहे हैं इतना बड़ा घोटाला बैतूल जिले में पहली पहली बार कलेक्टर महोदय ने घोटाले का पर्दापास किया है अब देखना यह है कि घोटाले में कौन-कौन बड़े अधिकारी सम्मिलित है और इसका मास्टरमाइंड कौन है तब पता लगेगा जब निचले स्तर से जच होगी कांग्रेस पार्टी का कहना है की इसकी निरपक्ष जांच होना चाहिए दोषी व्यक्तियों पर अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिये
राजेंद्र प्रसाद यादव जामली