
▪️उज्जैन पुलिस ने लौटाये करीब 57 लाख 20 हजार रुपये कीमत के गुम मोबाईल फोन।
▪️उज्जैन पुलिस टीम ने आम जनता को दिया होली और रंगपंचमी का उपहार, गुम हुए मोबाइल फोन पुनः पाकर आवेदकों के चेहरों पर लौटी मुस्कान ।
▪️करीब 57 लाख 20 हजार रुपये कीमत के 309 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए गए।
▪️ गुम हुए मोबाइल पाकर प्रफुल्लित लोगों ने उज्जैन पुलिस अधीक्षक का जताया आभार, आई.टी. सेल / सायबर सेल टीम के अथक प्रयासों के फलस्वरूप मिली सफलता।
Trilok news
उज्जैन
जिले के कई थाना क्षेत्रों से आवेदकों के मोबाइल गुमने की सूचनाएं प्राप्त होने पर उज्जैन पुलिस द्वारा देशभक्ति -जनसेवा का अर्थ सार्थक करते हुए आम जन को उनके गुम मोबाईल फोन खोजकर लौटाने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री मयुर खण्डेलवाल, अति. पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पाराशर, अति. पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव, अति. पुलिस अधीक्षक पल्लवी शुक्ला के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर श्रीमती दीपिका शिंदे, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री योगेश तोमर के नेतृत्व में गुम हुए मोबाईल फोन के संबंध में तकनीकी जानकारी प्राप्त कर संबंधित थानों की सहायता से गुम हुए मोबाईल फोन CEIR पोर्टल के माध्यम से खोजने में सफलता प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि जिले की आई.टी. सेल / सायबर टीम द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोबाइल गुमने की सूचना मिलने पर आवेदन पत्र प्राप्त किए जा कर उन्हें तलाश करने के प्रयास किए जा रहे है। इस वर्ष उज्जै इसी कड़ी में आज पुलिस कंट्रोल रूम उज्जैन में करीब 57 लाख 20 हजार रुपये कीमत के 309 मोबाइल तलाश किए जाकर उनके मालिकों को सुपुर्द किये गए। उज्जैन जिले के आवेदकों के गुम मोबाइल फोन सर्च करने पर कई फोन उज्जैन जिले के अतिरिक्त अन्य जिलों में तथा मध्य प्रदेश राज्य के बाहर भी संचालित हो रहे थे जिन्हे उज्जैन पुलिस ने कड़ी मेहनत से खोजकर पुनः प्राप्त कर आवेदकों को लौटाये गये है।
मोबाइल प्राप्त करने कार्यालय में उपस्थित हुए मोबाइल धारक गणों से जिला पुलिस अधीक्षक स्वयं रूबरू हुए और उन्हें मोबाइल वितरित किए, मोबाइल प्राप्त करने वाले आवेदकों ने पुलिस की इस अनुकरणीय कार्यवाही पर उज्जैन पुलिस टीम की हृदय से सराहना की।
उज्जैन पुलिस द्वारा 2021 एवं 2022 में लगातार प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ चरण में क्रमशः 49, 53, 120, 119, गुम हुए कुल 341 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 85,25,000 रूपये के मोबाईल धारकों को पुलिस द्वारा वापस किए जा चुके है। वर्ष 2023 में 235 मोबाईल धारकों को गुम हुए मोबाईल किमती लगभग 58,75,000 रूपये के वापस किये जा चुके है एवं वर्ष 2024 में 445 मोबाईल फोन (कुल कीमती 92,05,000 रूपये) को उनके असल मालिकों को सुपुर्द किए गये थे।
आज दिनांक को पुनः 309 गुम मोबाईल फोन (कुल कीमत लगभग 57 लाख 20 हजार रूपये) संबंधित मोबाईल स्वामियों को लौटाए जा रहे है। उज्जैन पुलिस वर्ष 2025 में 1,000 गुम मोबाइल फोन खोजकर आवेदकों को लौटाने के लिये संकल्पित है।
आम जनता हेतु सुझाव –
1. मोबाईल फोन गुम होने पर तत्काल संबंधित सिम ऑपरेटर से अपना सिम कार्ड डि- एक्टिवेट करवाकर उसी नम्बर का दूसरा सिम कार्ड जारी करवाएं।
2. मोबाईल फोन गुम होने पर भारत सरकार के ऑनलाईन CEIR पोर्टल पर रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें।
3. शर्ट की उपरी जेब तथा पेंट, जींस की पीछे की जेब में मोबाईल फोन ना रखे।
4. मोबाईल फोन गुम होने पर तत्काल फोन में लॉगिन समस्त अकाउंट को लॉगआउट करें।
5. मोबाईल फोन में सुरक्षित लॉक, पैटर्न लॉक रखे।
6. मोबाईल फोन में Find my device ऑप्शन चालु रखे।
7. नये मोबाईल फोन को इंस्टॉल करते समय रजिस्टर की गई मेल आईडी व उसका पासवर्ड सदैव याद रखे फोन गुम होने की स्थिति में रजिस्टर मेल आईडी की सहायता से Find my device ऑप्शन से गुमा हुआ फोन खोजा जा सकता है।
▪️सराहनीय भूमिका:- उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक आराधना डेविस, उनि प्रतीक यादव, सउनि. रामप्रकाश बाजपेई, आर. सावन परमार, जीवन कटारिया, नमन यादव, देवराज सिंह, अरविंद पाटीदार, लक्ष्मण, लोकेश प्रजापति, शैलेष योगी, श्यामवरण सिंह, पंकज पाटीदार, निर्मल तोमर, उदय यादव, अखिलेश यादव, महेंद्र वैष्णव, मुकेश मालवीय, प्रिंस छाबड़ा, नितिन सिसोदिया, हर्ष सरसैया, राहुल यादव, म.आर. रागिनी पाण्डेय, म.आर. पुजा परमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।