
स्वर्णकार समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने आज कलेक्टर सोमेश मिश्रा से मुलाकात कर मां नर्मदा जी की पंचचौकी महा आरती के आयोजन के लिए 21 हजार रुपए का चैक भेंट किया। मंडल के सदस्यों ने बताया कि यह राशि समाज द्वारा श्रद्धापूर्वक एकत्रित की गई है और इसका उपयोग मां नर्मदा की आरती को भव्य और सुचारू रूप से आयोजित करने में किया जाएगा। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने स्वर्णकार समाज मंडल के इस पहल की सराहना की और कहा कि यह प्रशंसा का विषय है कि समाज के लोग धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मण्डल के इस सहयोग से अन्य समाज और स्वयं सेवी संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।
✍️त्रिलोक न्यूज मंडला