
बाड़मेर
तस्कर ईजाद कर रहे नये नये पे तरे
पर पुलिस भी तस्करो से है तेज
अब तस्कर कर रहे भारत सरकार लिखी कैश वैन से डोडा तस्करी!
बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने लूणवा जागीर के भोलानगर गांव में 730 किलोग्राम का डोडा पोस्त, 12 बोर राइफल, 7 जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपी पुलिस की दबिश से पहले भाग गए।