कटनीमध्यप्रदेश

महात्मा गांधी वार्ड के नागरिकों को मिली 12 लाख के विकास कार्यों की सौगात महापौर, निगमाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

महात्मा गांधी वार्ड के नागरिकों को मिली 12 लाख के विकास कार्यों की सौगात महापौर, निगमाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

कटनी- नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के साथ ही नगर की बेहतर सफाई व्यवस्था ओर सुगम यातायात की सुविधा हेतु नगर निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के निर्देशन में निगम प्रशाशन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है।

 

इसी क्रम में विकास कार्यों का सिलसिला अनवरत जारी रखते हुए रविवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ओर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन द्वारा महात्मा गांधी वार्ड में लगभग 12 लाख रुपए की लागत से विभिन्न स्थानों में कराए जाने वाले नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन क्षेत्रीय रहवासियों के साथ किया गया।

 

भूमिपूजन के अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री रमेश सोनी, शिबू साहू, अवकाश जायसवाल, सुरेंद्र गुप्ता, बीना बैनर्जी सहित पार्षद शशिकांत तिवारी, शकुंतला सोनी, सोनू बहरे, बल्ली सोनी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

 

 

 

वार्डवासियों का सहयोग जरूरी : श्रीमती सूरी

 

 

 

भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि प्रत्येक निर्माण कार्यों में स्थानीय नागरिकों का सहयोग जरूरी होता है। निर्माण कार्य नागरिकों की सुविधा के लिए ही कराया जा रहा है अतः आपको भी इस कार्य की निगरानी करनी होगी ताकि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो सके। इस दौरान आपने क्षेत्रीय रहवासियों से निर्माण कार्य के दौरान नालियों के ऊपर का छोटा मोटा अतिक्रमण स्वयं हटाने का आग्रह भी किया ताकि सड़क चौड़ी होने से भविष्य में आवागमन की बेहतर सुविधा नागरिकों को मिल सके और सफाई कार्य में निगम के स्वच्छता मित्रों को परेशानी न हो।

 

इसके पूर्व क्षेत्रीय पार्षद एवं वार्डवासियों द्वारा विकास कार्यों की सौगात दिए जाने पर महापौर श्रीमती सूरी, निगमाध्यक्ष श्री पाठक ओर जिलाध्यक्ष श्री टंडन का जोरदार स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया गया।

 

भूमिपूजन के अवसर पर स्थानीय गणमान्य नागरिक सर्व श्री आनंद मोहन गुप्ता, कृष्ण कुमार खेमका, आनंद खेमका, अजय बिलैया, नीलेश सेन, श्री राम नारायण, द्वारिका गुप्ता, राजीव ठाकुर, मातृशक्ति श्रीमति मंजू गुप्ता, रेखा गुप्ता, राजकुमारी गुप्ता सहित क्षेत्र उपयंत्री जेपी बघेल व निर्माण एजेंसी के ठेकेदार उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!