किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संयुक्त रुप से 22 से 23 मार्च तक आयोजित दो दिवसीय किसान विज्ञान मेले के समापन अवसर पर इन्दौर के वैज्ञानिक श्री राकेश अग्रवाल द्वारा कृषि फसलों का अंतराष्ट्रीय व्यापार प्रबंधन, खरगोन के डॉ. आरके सिंह द्वारा कपास की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान डॉ. एसके त्यागी द्वारा मिर्च फसल पर तकनीकी मार्गदर्शन, डॉ. एनके तांबे द्वारा प्राकृतिक खेती, गुजरात के वैज्ञानिक श्री नयन कोदाविया द्वारा सूक्ष्म जीवो के प्रबंधन पर, श्री नरेन्द्र बडोले द्वारा हाईटेक नर्सरी प्रबंधन, फार्मर प्रोयूड्सर कंपनी गोगावां के श्री मोहन सिसौदिया द्वारा कपास की फसल सघन तकनीकी पर व्याख्यान दिये गये।
मेले में मुख्य अतिथि विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार, नगर पलिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बापूसिंह परिहार, पूर्व विधायक श्री जमना सिंह सोलंकी, मजदूर संघ के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र पाटीदार एवं अन्य जनपद अध्यक्ष एवं परियोजना उप संचालक आत्मा डॉ. मना सोलंकी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानो को प्रमाण-पत्र से पुरुस्कृत किया गया। मेले में कृषि से संबिधित शासकीय विभागो एवं निजी कंपनियों द्वारा लगाये गये स्टॉलों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये है। दो दिवसीय मेले में लगभग 5000 से अधिक किसानो द्वारा खेती से संबंधित तकनीकी मार्गदर्शन एवं स्वास्थ उपचार का लाभ लिया। उप संचालक कृषि श्री एमएस राजपूत द्वारा मेले के क्रियान्वयन पर उद्बोधन दिया गया। अंत में परियोजना संचालक आत्मा श्री एमएस कनाश द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।