
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
मंदिर निर्माण को लेकर 27 वर्षों से किया जा रहे प्रयास को 22 मार्च शनिवार को दादाजी के आशीर्वाद से मिली सफलता,
छोटे दादा जी की आज्ञा अनुसार संगमरमर के ही मंदिर का निर्माण होगा दादाजी धाम में,
मंदिर निर्माण को लेकर नई समिति और सलाहकार समिति शीघ्र बनेगी,
खंडवा ।। 22 तारीख को ही अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का लोकार्पण हुआ 22 तारीख को ही दादा जी महाराज के आशीर्वाद और कृपा से दादाजी धाम पर मार्बल के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर सहमति हो गई, रामनवमी के दिन दादाजी मंदिर निर्माण समिति का गठन किया जाएगा, इसके साथ ही एक सलाहकार समिति का गठन होगा, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि लगभग 27 वर्ष से पूर्व दादाजी मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा शुरू हुई थी लेकिन कहावत है कि दादाजी की इच्छा के बगैर कोई कार्य संभव नहीं आज जब दादाजी की इच्छा हुई तो मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ, 22 मार्च शनिवार को दादाजी मंदिर निर्माण को लेकर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय मैं खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे, महापौर अमृता अमर यादव, मांधाता विधायक नारायण पटेल, कलेक्टर ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मनोज राय, तीनों पक्ष और तीनों पक्षो के इंजीनियरो ने 5 घंटे तक मंदिर निर्माण को लेकर मंथन किया ओर अच्छे परिणाम की ओर अग्रसर हुए, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि शाम 6:30 मंदिर निर्माण की महत्वपूर्ण बैठक सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की अध्यक्षता में शुरू हुई तो मात्र 2 घंटे के अंदर मंदिर निर्माण को लेकर स्वीकृति प्रदान की गई, मंदिर का निर्माण छोटे दादा जी की मंसा के अनुसार संगमरमर के डेढ नंबर क्वालिटी के पत्थर से ही किया जाना तय हुआ, लगभग 70 करोड़ रुपए की लागत मंदिर निर्माण में आने की संभावना है, प्रमुख बैठक के पूर्व तीनों पक्षों के इंजीनियर एवं प्रशासन की ओर से दो इंजीनियर ने बैठकर मंदिर निर्माण को लेकर अपनी सहमति प्रदान की साथ ही दादाजी ट्रस्ट मंडल की ओर से रोचक नागोरी, मंदिर निर्माण समिति की ओर से हिमांशु अग्रवाल, पटेल सेवा समिति की ओर से मदन भाऊ ने मंदिर निर्माण के नक्शे पर अपने हस्ताक्षर कर मंदिर निर्माण की सहमति प्रदान की, सांसद श्री पाटिल के साथ ही मंदिर के निर्माण की सहमति में नवायुक्त कलेक्टर ऋषभ गुप्ता और पुलिस अधीक्षक मनोज राय की अहम भूमिका रही एक-एक बिंदुओं पर सभी पक्षों एवं उनके इंजीनियरो से चर्चा कर आम सहमति बनाकर यह निर्णय हुआ है, नक्शे की स्वीकृति के पश्चात बजट को लेकर चर्चा हुई तो सर्वप्रथम मंदिर ट्रस्ट द्वारा 7 करोड़, पटेल सेवा समिति ने भी लगभग 7 करोड रुपए की अपनी सहमति प्रदान की इसके साथ ही छोटे सरकार मंदिर निर्माण समिति की ओर से 23 करोड रुपए की राशि मंदिर निर्माण में देने की सहमति बैठक में प्रदान की गई, इसके अतिरिक्त लगने वाली राशि दादाजी भक्तों के दान से पूर्ण होकर मंदिर निर्माण पूर्ण होगा, मंदिर निर्माण समिति के गठन के पश्चात एक बड़ा मंदिर का नक्शा मन्दिर
प्रांगण में लगाकर दान पेटी रखी जाएगी जिसमें भक्त मंदिर निर्माण को लेकर अपनी दान राशि भेंट कर सकते हैं, इस अवसर पर संसद के अनुसार पाटिल ने कहा कि हम तो निमित्त मात्र है दादाजी की इच्छा के बगैर कोई भी कार्य संभव नहीं हो सकता था दादाजी की इच्छा हुई और इसमें हमें सफलता प्राप्त हुई अब हम सबको मिलकर मंदिर निर्माण में सहयोग प्रदान करना है दादाजी का भव्य मंदिर बने हम सब की यही भावना है, मंदिर निर्माण के बाद मंदिर निर्माण समिति स्वमेव समाप्त हो जाएगी, वर्तमान में मंदिर की पूजा और अन्य सभी कार्य दादाजी टेस्ट मंडल के अनुसार ही चलते रहेंगे और मंदिर के निर्माण के बाद भी नए मंदिर में भी पूरा अधिकार ट्रस्ट मंडल का ही रहेगा, बैठक में उपस्थित महापौर अमृता अमर यादव एवं खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे ने भी इस अवसर पर कहा कि दादाजी भक्तों की परीक्षा ले रहे थे, अब जब उनकी इच्छा हुई तो मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ, देश के बड़े इंजीनियरों ने भी काफी समय देकर मंदिर निर्माण के एक अच्छे नक्शे को स्वीकृति प्रदान की, साथ ही तीनों पक्षों की आम सहमति से यह कार्य दादाजी के आशीर्वाद से संपन्न हुआ सभी को शुभकामनाएं, सुनील जैन ने बताया कि बैठक के पूर्व सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल दोपहर 12:00 मंदिर निर्माण की अर्जी लगाने दादाजी धाम पहुंचे थे, और जब रात्रि में मंदिर निर्माण को लेकर सहमति प्रदान हुई तो सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल,खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे,महापौर अमृता अमर यादव, मांधाता के विधायक नारायण पटेल, तीनों पक्षों के पदाधिकारी सभी इंजीनियर, कलेक्टर ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मनोज राय, बैठक में उपस्थित मुकेश तंवे धर्मेंद्र बजाज,हरीश कोटवाले, सेवादास पटेल,सुनील जैन दिनेश पालीवाल, मोहन गंगराड़े, आशीष चटकेले, चंद्रेश पचौरी, संदेश गुप्ता, कपिल अंजने, प्रशांत मिश्रा शाहिद अन्य दादाजी भक्ति दादाजी मंदिर पहुंचे और नर्मदा मैया, बड़े दादाजी,छोटे दादा जी के चरणों में नमन कर धूनी माई में आहुति डालते हुए प्रार्थना की, की दादाजी का भव्य मंदिर जल्द बने और हम सब दादाजी के शताब्दी वर्ष में भव्य मंदिर में दर्शन कर सके, लगभग 27 वर्षों से मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा चल रही थी, और आज 22 तारीख का वह दिन आया जिसमें मंदिर निर्माण को सफलता प्राप्त हुई।