
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, द्वारा जनसुनवाई की गई
जिला मुख्यालय पर मंगलवार को #जनसुनवाई हुई। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आवेदकों से सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे द्वारा आवेदन प्राप्त करते हुए आवेदकों के निराकरण योग्य आवेदनों का अधिकारियों से मौके पर ही निराकरण करवाया गया तथा शेष आवेदन संबंधित विभागों को समय-सीमा में निराकरण के लिए सौंपे गए। जनसुनवाई में कुल 37 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री मिलिन्द ढ़ोके द्वारा भी आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये गए।
जनसुनवाई में शिवसिंह पिता रूगनाथसिंह निवासी ग्राम मालीखेड़ी ने नाली का पानी रोकने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि उसका गांव में गाटर फर्शी से निर्मित मकान है, मकान के पास तक गांव के गंदे पानी की निकासी हेतु दोनो ओर नाली बनी है, आगे पानी की निकासी नहीं होने से पानी जमा होकर मकान की दीवारों से अन्दर रिस रहा है, जिससे निवास करने में परेशानी होने के साथ ही मकान क्षतिग्रस्त हो रहा है। इसकी जानकारी पंचायत सरपंच, सचिव को भी दी गई है, लेकिन संतोषजनक समाधान नहीं किया जा रहा है। पानी की सुव्यवस्थित निकासी करवाई जाएं, जिससे मकान क्षतिग्रस्त होने से बच सकें। सीईओ जिपं श्रीमती कुशरे ने सीईओ जनपद आगर को मौका निरीक्षण उपरान्त आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
आवेदक कालूराम निवासी बडिया का खेड़ा सुसनेर ने भूमि से अवैध कब्जा हटवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि उसकी भूमि पर गांव के अनावेदक व्यक्ति एवं उसके पुत्रों द्वारा अवैध कब्जा कर खेती की जा रही है, वर्तमान में उक्त भूमि में गेहूं की फसल बोयी गई है, अनावेदक व्यक्ति से भूमि से अवैध कब्जा हटवाया जाकर भूमि प्रदान करवाई जाए। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कुशरे ने तहसीलदार सुसनेर को आवेदन निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में ग्राम रोझानी के ग्रामीणों ने विद्यालय में मध्याह्न भोजन गुणवत्तापूर्ण नहीं मिलने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन में बताया गया कि गांव के एकीकृत शासकीय स्कूल में संबंधित द्वारा मध्याह्न भोजन गुणवत्ता एवं मैनू अनुसार नहीं दिया जा रहा है। जिससे बच्चे स्कूल में मध्याह्न भोजन ग्रहण नहीं कर रहे है। सीईओ जिपं श्रीमती कुशरे ने सीईओ जनपद बड़ौद को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
आवेदक बाबूदास बैरागी ने वृद्धावस्था पेंशन चालू करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि वह 79 वर्ष का हो चुका है तथा उसकी पत्नि की उम्र भी 79 वर्ष है। वृद्धावस्था के कारण स्वयं भी कार्य करने में असमर्थ है। शासन की वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिलाया जाए। आवेदक शंकर लाल निवासी भीलखेड़ी पटना ने कुंडालिया डेम के डूब क्षेत्र में गये मकान का मुआवजा राशि नहीं मिलने पर राशि दिलाने हेतु आवेदन दिया। सीईओ जिपं श्रीमती कुशरे ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन निराकरण के लिए सौंपे गए।
#त्रिलोक न्यूज चैनल 🆕