खरगोन – 12/03/2025 :- कक्षा 12वीं के 292 विद्यार्थियों ने हल किया संस्कृत विषय का पेपर2 मार्च को मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल की बोर्ड परीक्षा कक्षा 12वीं के संस्कृत विषय का प्रश्न पत्र हुआ। यह जिले के 21 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न हुई। संस्कृत विषय की परीक्षा में कुल दर्ज 301 विद्यार्थियों में से 292 विद्यार्थी सम्मिलित हुए तथा 09 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इसमें नियमित कुल दर्ज 196 में से 195 विद्यार्थी उपस्थित हुए तथा 01 अनुपस्थित रहें। वहीं स्वाध्यायी 105 दर्ज में से 97 विद्यार्थी उपस्थित तथा 08 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। यह जानकारी कन्ट्रोल रूम प्रभारी श्री हबीब वेग मिर्जा, श्री प्रदीप कुमार गुप्ता ने दी।