खरगोनमध्यप्रदेश

ग्रीष्म काल में पेयजल संकट निवारण के लिए कंट्रोल रूम गठित

खरगोन ब्रेकिंग न्यूज़

ग्रीष्मकाल में पेयजल संकट निवारण के लिए कंट्रोल रूम गठित

 

  📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

ग्रीष्मकाल में संभावित पेयजल संकट की स्थिति से निपटने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिला स्तर एवं उप खण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। कंट्रोल रूम में पेयजल संबंधी समस्या को सुनने एवं उसके निराकरण के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

 

 लोक स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालन यंत्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्तर पर गठित कंट्रोल रूम का प्रभारी श्रीमती कल्पना डावर (मोबाइल नंबर 9575289822) को बनाया गया है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07282-469723 पर ग्रीष्मकाल में पेयजल संबंधी संकट के निराकरण के लिए सम्पर्क किया जा सकता है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में प्रथम पाली में प्रातः 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक हार्दिक चोलकर एवं भृत्य श्री राजेश रघुवंशी की ड्यूटी लगाई गई है। हार्दिक चोलकर से मोबाइल नंबर 8889620703 पर संपर्क किया जा सकेगा। इसी प्रकार द्वितीय पाली में दोपहर 02 बजे से रात्रि 08 बजे तक के लिए पीएमयू श्री अजय अवासे एवं भृत्य शाबिर खान की ड्यूटी लगाई गई है। पीएमयू श्री अजय आवासे से मोाबइल नंबर 9399715753 पर सम्पर्क किया जा सकेगा।

 

 इसके साथ ही उपखण्ड एवं विकासखण्ड स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। खरगोन उपखण्ड स्तर पर सहायक यंत्री श्री राहुल सूर्यवंशी (8839147006) की ड्यूटी लगाई गई है। विकासखण्ड स्तरीय कंट्रोल रूम खरगोन में उपयंत्री श्री गिरधर चौहान (9406750391) एवं विकासखण्ड समन्वयक श्री अमित गुर्जर (9826404506) की ड्यूटी लगाई गई है। विकासखण्ड सेगांव के कंट्रोल रूम में उपयंत्री श्री विनोद चौहान (8120993960) व विकासखण्ड समन्यवक श्री ब्रजेश हिन्डोलिया (9009354365), विकासखण्ड गोगांवा के कंट्रोल रूम में उपयंत्री श्री विनोद चौहान (8120993960) व विकासखण्ड समन्वयक श्री विजय पाटीदार (8517945123), विकासखण्ड भगवानपुरा के कंट्रोल रूम में उपयंत्री श्री सीएस जमरा (9981045115), उपयंत्री श्री गिरधर चौहान (9406750391) व विकासखण्ड समन्यवक श्री जितेन्द्र जायसवाल (9826785612) की ड्यूटी लगाई गई है।

 

 उपखण्ड स्तर कसरावद के कंट्रोल रूम में सहायक यंत्री श्री गणेश कनेल (8225944228), विकासखण्ड स्तर कंट्रोल रूम कसरावद में उपयंत्री श्री सुनिल जमरा (9617417471) व विकासखण्ड समन्वयक श्री सुभाष यादव (9826880852), उपखण्ड स्तर बड़वाह के कंट्रोल रूम में उपयंत्री श्री सुरजपाल सिंह पंवार (9617485838), विकासखण्ड स्तरीय कंट्रोल रूम बड़वाह में उपयंत्री श्री अश्विन पाटीदार (9165411222), उपयंत्री सुश्री राजेश्वरी कौशल (9669806685), विकासखण्ड स्तरीय कंट्रोल रूम महेश्वर में उपयंत्री श्री मुकेश वास्केल (8959070781), उपयंत्री श्री मोहन मण्डलोई (8269458319) व विकासखण्ड समन्वयक पूजा मालीवाड़ (9754202811) की ड्यूटी लगाई गई है।

 

उपखण्ड स्तर भीकनगांव के कंट्रोल रूम में सहायक यंत्री श्री राहुल सूर्यवंशी (8839147006), विकासखण्ड स्तर कंट्रोल रूम भीकनगांव में उपयंत्री श्री भारत मुजाल्दे (6264735318) व विकासखण्ड समन्वयक श्री राम बघेल (9981372150) एवं विकासखण्ड झिरन्या के कंट्रोल रूम में उपयंत्री श्री जीके गुप्ता (9039473601), उपयंत्री श्रीमती दीपिका चौहान (8305760107) व विकासखण्ड समन्वयक श्रीमती दामिनी भोसले (9713171889), उपयंत्री श्री सगीर अहमद (7000445775), उपंयत्री श्री हर्ष हरगांवकर (8962333173) की ड्यूटी लगाई गई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!