कटनीमध्यप्रदेश

रविवार की रात घर में घुस कर पुलिस ने लाठी डंडे बरसाए परदियों ने लगाए गंभीर अरोप गहने जेवर कीमती समान छीन कर ले गई पुलिस  

रविवार की रात घर में घुस कर पुलिस ने लाठी डंडे बरसाए परदियों ने लगाए गंभीर अरोप गहने जेवर कीमती समान छीन कर ले गई पुलिस  

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

 

*लोकेसन हरदुआ*

 

कटनी- जिले की तहसील रिठी के ग्राम हरदुआ में रह रहें परिधी समाज के लोगो ने कटनी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और कहाँ की हम अपनी बेटी के शादी कर रहें थे जब रात में तभी 100 से 150 पुलिस कर्मी आये और बच्चे बूढ़े महिलाओं सहित सभी को बेरहमी से मारना चालू कर दिया गया और घऱ में घुस घुस कर पैसे और चांदी के कीमती चीज तक लूट लिया गया और घऱ में घुसकर अलमारी फ्रिज से लेकर टीवी बगेरा सब तोड़ फोड़ डाला और कई महिलाओं से गाली गलोच कर अभद्रता तक कर डाले मध्य प्रदेश सरकार से गुहार लगाते पारधी समाज के लोग कह रहें मिडिया से बात करते हुये की हमें जबरजस्ती मारा जा रहा हैं गलती कोई एक करता हैं और सजा पुरे पारधी समाज को भुगतना पड़ रहा हैं हम लोग अपनी खुशियाँ तक नहीं मना सकते हैं क्या इस प्रकार कटनी पुलिस द्वारा कभी भी आकर मारपीट करना चालू कर देती हैं जिससे हमारा पारधी परिवार डरा हुआ हैं जितना भी कुम्भ से माला बेचकर पैसा कमा कर आये थे पुरा पैसा लूट ले गई पुलिस अब हम अच्छे से जिए या अपराध करें पुलिस हीं कर रही अपराध करने पर मजबूर हमारे शादी समारोह में से दूल्हे को भी उठा ले गई पुलिस और हमारी बेटी के पुरे जेवर लूट ले गई पुलिस पुरा पारधी समाज दहसत में जीने को मजबूर हैं पुलिस द्वारा 20 से 25 गाड़िया छतिग्रस्त कर दी गई मेहनत से कमाना मुश्किल हो गया हैं जो अपराध करता हैं उसे नहीं पकड़ पा रही हैं पुलिस तो मेहनत से खाने वालों को मारपीट कर परेशान कर रही हैं कटनी पुलिस देखिये क्या कुछ कह रहें हैं हरदुआ के पारधी समाज के गरीब लोग जो आज अच्छे से रहना चाहते हैं और मजबूर कर रही पुलिस अपराध करने पर……..?

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!