
होली के दृष्टिगत थानाध्यक्ष भतरौजखान ने की भिकियासैंण और भतरौजखान में बैठकें
आज दिनांक 11.03.2025 को थानाध्यक्ष भतरौजखान श्री सुशील कुमार द्वारा होली पर्व के दृष्टिगत भतरौजखान और भिकियासैंण में व्यापार मण्डल,टैक्सी यूनियन,जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में उपस्थित जनों से होली को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु चर्चा की गयी और कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी।
साथ ही हिदायत दी गयी कि त्यौहारों के दौरान हुडदंग, अराजकता करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इसके अतिरिक्त उपस्थित लोगो को नशे के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों, नवीन कानून, साइबर अपराध आदि विषयों के सम्बन्ध भी जानकारी देकर जागरुक किया गया।
इस दौरान चौकी प्रभारी भिकियासैंण श्री संजय जोशी, उप निरीक्षक श्री कृष्ण कुमार भी मौजूद रहे।