वर्ष 2023-24 की पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च
वर्तमान सत्र 2024- 25 की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025
📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
खरगोन- एम.पी.टास पोर्टल एवं एन.आई.सी पोर्टल 2.0 पर पिछड़ा वर्ग पो.मै. छात्रवृत्ति शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदनों हेतु पोर्टल पुनः 15 दिवस के लिए खोला गया है। आयुक्त पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण भोपाल द्वारा एम.पी.टास. पोर्टल एवं एन.आई.सी पोर्टल 2.0 पर पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए नवीन/नवीनीकरण ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2025 निर्धारित की गयी है।
सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों एवं विश्व विद्यालयों में नियमित रूप से अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों से कहा गया है कि योजना अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लंबित आवेदन एमपीटास पोर्टल पर 20 मार्च 2025 तक अनिवार्य रूप से भर दे इसके बाद 2023- 24 की लिंक बंद हो जाएगी। इसी प्रकार वर्तमान सत्र 2024-25 की पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित है। विद्यार्थियों से अपील की गई है कि वे समय-सीमा की प्रतिक्षा किए बिना शीघ्र ऑनलाइन आवेदन करें। किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आने या आवेदन में कोई भी असुविधा होने पर कार्यालय सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण खरगोन में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।