
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
चैंपियन ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने विजय श्री हासिल की,
पूरे शहर के साथ केवल राम पेट्रोल पंप चौराहे पर भाजपा संगठन एवं खेल प्रेमियों ने मनाया जीत का जश्न,
खंडवा।। जीत कोई भी हो खुशी का माहौल पैदा कर देती है, ऐसी जीतो से लगता है कि हमारा देश भारत विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर है, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि चैंपियन ट्रॉफी में ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर विजय श्री हासिल की, भाजपा संगठन द्वारा केवल राम पेट्रोल पंप चौराहे पर चौराहे पर स्क्रीन के माध्यम से भारत-न्यूजीलैंड वनडे क्रिकेट फाइनल मैच का प्रसारण दिखाया दिखाया गया जिसमें हजारों की संख्या में खेल प्रेमियों ने उपस्थित होकर इस शानदार मैच का आनंद लिया, जैसे ही मैच में विजय श्री प्राप्त हुई हाथों में तिरंगा लेकर ढोल ढमाकों भव्य आतिशबाजी के साथ पार्टी के कार्यकर्ता एवं खेल प्रेमी उत्साह के साथ नृत्य करते हुए नजर आए, पुष्प वर्षा कर एवं मिठाई खिलाकर एक दूसरे को विजय श्री की शुभकामना प्रेषित की, पूरे शहर के साथ केवल राम पेट्रोल पंप पर जश्न का माहौल देखा गया, इस अवसर पर जीत के जश्न में हरीश कोटवाले, प्रवक्ता सुनील जैन,प्रदीप यादव, सुधांशु जैन, चंदू पचोरी, विजय महाजन, बलदेव सिंह मौर्य ,इंदु पवार, गणेश गुरबाणी, शुभम वासले, पवन गोस्वामी पिंटू यादव, हेमंत पाटिल, देवा भावसार सहित हजारों खेल प्रेमी उपस्थित थे।