ताज़ा ख़बरें

*रोमेश चौबे को एक बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर*

*रोमेश चौबे को एक बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर*

राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले, कुशल नेतृत्व के धनी,वंस वाद को ख़त्म करने वाले और एक नए wcrms का उदय हुआ जिसमे wcr के मान्यता के चुनाव में सभी संघटन को चारों खाने चित किया और एक मात्र wcrms को हर छेत्र में जा जाकर योजनाओं को धरातल पर रखा जिससे संगठन को पूर्ण बहुमत से जिताकर एक मात्र wcrms को मान्यता में लाकर खड़ा कर दिया !

उसके बाद हाल ही में एक जबलपुर में चुनाव सम्पन्न हुआ और एक नई टीम बनी जिसमें रोमेश चौबे को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई ,
ज्ञात हो कि रोमेश चौबे जी ने मान्यता चुनाव मैं अपनी लेखनी और सोशल मीडिया मैं सराहनीय कार्य किया जिसके परिणाम स्वरूप मान्यता चुनाव मैं विरोधी पार्टी लाल झंडा यूनियन को मान्यता से बाहर का रास्ता देखना पड़ा,
और वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे मजदूर संघ इकलौती यूनियन चुनी गई ,
रोमेश चौबे जी ने अपनी प्रत्येक सफलता का श्रेय अपने पथप्रदर्शक महामंत्री अशोक शर्मा जी एवं अध्यक्ष सी एम उपाध्याय जी को दिया है जिनके नेतृत्व में टीम ने जमीनी स्तर पर काम करके एक मात्र यूनियन wcrms को चुना ,

“”में महामंत्री अशोक शर्मा को बहुत बहुत धन्यवाद स्थापित करना चाहता हूँ कि हम जैशे एक छोटे से कार्यकर्ता पर विश्वास जताया इसके लिए,
हम हमेशा वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ का परचम लहराते रहेंगे।
में सभी से आशा करता हूँ हमको जो दायित्व मिला है बह अपनी ऊर्जा के साथ हर कर्मचारी की समस्या का समाधान कराएंगे !!
रोमेश चौबे को एक बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर शुभकामनाएं देने वाले का लगा ताता,
बधाई देने वालों मैं आर के शर्मा ,
बी एल मिश्रा, डी पी सिंह,प्रीतम तिवारी ,संतोष उपाध्याय ,संतोष चतुर्वेदी,अर्जुन उतवार,सौरभ पांडेय,राहुल पाठक ,नूतन सोनी
प्रवीण अवस्थी ,चंद्रशेखर साहू
दुर्गेश बमोरे,सिद्धनाथ सिंह ,मो शकील ,सत्यम शुक्ला,गौरव शिवहरे इत्यादि ने दी बधाई !!

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!