कटनीमध्यप्रदेश

हाई स्कूल की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 13927 परीक्षार्थी हुए शामिलअधिकारियों ने किया परीक्षा केंद्रों का भ्रमणनहीं बना नकल का कोई भी प्रकरण

हाई स्कूल की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 13927 परीक्षार्थी हुए शामिलअधिकारियों ने किया परीक्षा केंद्रों का भ्रमणनहीं बना नकल का कोई भी प्रकरण

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

कटनी -(6 मार्च ) – कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में कटनी जिले में 10वी एवं 12वी बोर्ड की परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से संचालित है। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार 6 मार्च को 10वीं बोर्ड के संस्कृत विषय की परीक्षा जिले के 97 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा के दौरान कुल दर्ज 14 हजार 244 परीक्षार्थियों में से 13 हजार 927 परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान उपस्थित रहे तथा 317 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के निरीक्षण के लिए नियुक्त किये गये अधिकारियों द्वारा आज परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर परीक्षाओं का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी.पी. सिंह ने शासकीय हाई स्कूल सुरमा स्थित परीक्षा केन्द्रों का अवलोकन किया। जबकि सभी 97 परीक्षा केन्द्रों में कलेक्टर प्रतिनिधि उपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार का नकल का प्रकरण दर्ज नहीं किया गया।

 

गुरूवार 6 मार्च को माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के संस्कृत की परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान सहायक संचालक राजेश अग्रहरि, एडीपीसी अभय जैन, प्राचार्य आलोक पाठक के निरीक्षण दल ने परीक्षा केंद्रों कांटी बरहटा, सिंगौड़ी उत्कृष्ट विजयराघवगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया, परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संचालित पाई गई। इस बीच परीक्षा केंद्रों सिंगौड़ी और उत्कृष्ट विजयराघवगढ़ में पर्यवेक्षकों द्वारा लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने हेतु प्रतिवेदन दिया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!