कटनीमध्यप्रदेश

शहर को टी.बी मुक्त बनाने महापौर प्रीति संजीव सूरी ने ली शपथ,नागरिकों से की सहयोग की अपील

शहर को टी.बी मुक्त बनाने महापौर प्रीति संजीव सूरी ने ली शपथ,नागरिकों से की सहयोग की अपील

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

कटनी।राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत भारत सरकार द्वारा देश के 347 चयनित जिलों के तहत कटनी जिले में 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान 7 दिसंबर 2024 से प्रारंभ किया गया जो कि आगामी 24 मार्च 2025 विश्व क्षय दिवस तक संचालित किया जाएगा।उक्त अभियान अंतर्गत सहयोग देने हेतु आज 6 मार्च को महापौर प्रीति संजीव सूरी ने एमआईसी सदस्यों एवं पार्षद साथियों के साथ अपने जीवनकाल में टी.बी (क्षयरोग) को समाप्त करने,टी.बी से स्वयं को, अपने परिवार ,अपने सहकर्मी व आस-पास के लोगों को बचाने,खाँसने के दौरान सही तरीक़ों का पालन करने,अपने गाँव,जिले,राज्य और अपने भारत देश को टी बी मुक्त बनाने की शपथ ली।

 

महापौर सूरी ने कहा कि सभी नागरिक टी बी जैसी बीमारी को नष्ट करने हेतु अधिक से अधिक जागरूकता रखते हुए टी बी के लक्षण जैसे दो सप्ताह से अधिक खांसी,बुख़ार,रात में पसीना आना,छाती में दर्द,वजन कम होना,भूख कम होने,बलगम में खून आने पर तुरंत अपने नज़दीकी शासकीय चिकित्सालय में टी.बी की जाँच अवश्य कराये ताकि इसका समय पर उपचार किया जा सके।यह एक संक्रामक रोग है जो उपचार के अभाव में जानलेवा भी हो सकता है।अतः सभी नगर वासियों से टी बी की बीमारी को अपने देश समाज से नष्ट करने हेतु सहयोग की अपील

की है।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!