प्रीतिबाला ब्राह्मणे ने सेट परीक्षा में लहराया परचम
📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
खरगोन – 06/03/2025 :- शासकीय पीजी महाविद्यालय खरगोन के भोज केंद्र में एमएससी जूलॉजी की छात्रा प्रीतिबाला ब्राह्मणे ने मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा सेट में शानदार सफलता हासिल की है। 05 मार्च को घोषित हुए परिणामों में प्रीतिबाला ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। भगवानपुरा तहसील के ग्राम नया बिलवा की रहने वाली प्रीतिबाला खरगोन में रहकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शैल जोशी, समन्वयक प्रो. धर्मेन्द्र पाटीदार केंद्र प्रभारी श्री राजेन्द्र पाटिल और समस्त प्राध्यापकों ने उन्हें बधाई दी है।
प्राचार्य डॉ. शैल जोशी ने कहा प्रीतिबाला एक प्रतिभाशाली छात्रा हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल की है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। भोज केंद्र प्रभारी श्री राजेन्द्र पाटिल ने प्रीतिबाला की सफलता हमारे महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि हमारे विद्यार्थी किसी से कम नहीं हैं।
प्रीतिबाला की सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत है। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। प्रीतिबाला की सफलता पर महाविद्यालय में हर्ष का माहौल प्रीतिबाला की सफलता पर महाविद्यालय में खुशी का माहौल है। प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रीतिबाला का लक्ष्य एक सफल वैज्ञानिक बनना है और वे अपने ज्ञान और कौशल से समाज की सेवा करना चाहती हैं। प्रीतिबाला ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।