🎯 त्रिलोक न्यूज़ चैनल उज्जैन
8 मार्च को यहां मशहूर पंजाबी सिंगर यो यो हनी सिंह का कार्यक्रम होने जा रहा है. लाइव कंसर्ट की पूरी तैयारियां आयोजकों ने कर ली हैं. लेकिन लाइव कंसर्ट से दो दिन पहले इंदौर नगर निगम ने इस कार्यक्रम के मनोरंजन कर की वसूली की ठान ली है.
नगर निगम के राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान, गुड्डू ने लिखा महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी को पत्र
महापौर जी ने भी गंभीरता से लिया मामला।
पुलिस आयुक्त को निगम के कर जमा होने की एनओसी होने के बाद ही अनुमति जारी करने की कही बात।
निगम नहीं देगा फायर एनओसी।
पूर्व में हुए दिलजीत दोसांझ मामले में अब तक नहीं जमा हुआ पूरा कर।
कार्यक्रम होने के बाद आयोजक नहीं देते जानकारी।












