
दमोह – भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज दमोह पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सोपा है जिसमें उल्लेख है कि भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा नशामुक्ति अभियान विगत कई वर्षों से चलाया जा रहा है जिसमें गांव-गांव में बिक रही अवैध शराब के खिलाफ मुहित चलाई जा रही है। इसी के अंतर्गत थाना रनेह के अंतर्गत ग्राम बंधा में दिनांक 04.03.2025 को शराब परिवहन कर रहे व्यक्ति की सूचना रनेह थाना प्रभारी को दी गई वही परिवहन कर रहे व्यक्ति के पास से 75 पाव लाल मसाला एवं 75 पाव प्लेन अवैध शराब पकड़ी गई थी। जिसकी सूचना थाना प्रभारी रनेह कई बार फोन लगाया गया लेकिन थाना प्रभारी द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया। तब संगठन के लोग शराब एवं मोटर साइकिल एवं परिवहन कर रहे व्यक्ति सहित थाने लाये तो हमारे वरिष्ठ पदाधिकारी ने बोला कि सर आप को कई बार फोन लगाया, फोन नहीं उठाया ऐसा कहते ही थाना प्रभारी चंदन सिंह निरंजन आग बबूला हो गये और हम लोगो से कहने लगे कि मैनें जानबूझकर फोन नहीं उठाया और कहा कि तुम लोगो को किसने अधिकार दिया शराब पकड़ने का और संगठन के विरूद्ध अपशब्द बोलते हुये कहा शालक राम मुझे पता है कि तुम संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष हो तो आप के लिए हम किसी ऐसे मामले में फंसायेगे संगठन कुछ नही कर पायेगा। जब तक में हूँ तब तक अवैध शराब नहीं पकड़ों और ना ही मुझसे कोई उम्मीद रखना। यदि तुम लोग शराब पकड़ोगे तो हम व हमारा स्टाफ न मौके पर पहुंचेगे और न ही कार्यवाही करेगे। तुम लोगो को जहां जिसको सुनाना है उसकों जाकर सुना देना, मैं यहां का थाना प्रभारी हूँ जहां कुछ करना है वो मैं अपने हिसाब से करूंगा तब तुरंत संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपने पदाधिकारी से चर्चा कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने की बात कही
आज भगवती मानव कल्याण संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने दमोह पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपा है जिसमें थाना प्रभारी पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई