ताज़ा ख़बरें

तहसीलदार को सोपा ज्ञापन

अवैध भूमि कब जाने के संबंध में

भारतीय किसान यनियन प्रधान के द्वारा तहसील पहुंचकर नायब तहसीलदार को सोपा गया ज्ञापन
आज दिनांक 4 मार्च 2:00
नजीबाबाद भारतीय किसान यनियन प्रधान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश प्रधान की संतुष्टि पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों ने तहसील नजीबाबाद पहुंचकर नायब तहसीलदार ममता यादव को एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी के नाम सोपा जिसमें बताया गया कि तहसील क्षेत्र गुनियापुर सरकारी नलकूप की भूमि पर भूमाफिया द्वारा कब्जा कर दुकानों का निर्माण करा दिया गया है। और सरकारी नलकूप की बिल्डिंग तोड़कर उक्त भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किया गया जिसे कब्जा मुक्त कराने को लेकर ज्ञापन दिया गया जिसमें बताया गया की खसरा संख्या 374 पर पिछले 45 वर्षों से सरकारी नलकूप बना हुआ था। और कुछ भूमाफियाओं ने सरकारी अभिलेखों को छुपा कर तथा अधिकारियों को गुमराह कर 11 जून 2020 को खसरा संख्या 374का बैनामा धर्मेंद्र कुमार निवासी जोगी औनधा थाना हीमपुर दीपा ने अपने नाम करा लिया था। उक्त भूमि पर उस समय सरकारी नलकूप की बिल्डिंग मौजूद बनी हुई थी वर्तमान जोत चकबंदी आकार पत्र संख्या 41 के विशेष विवरण कॉलम में भी सरकारी नलकूप दर्ज है उक्त भूमि पर बनी नलकूप की बिल्डिंग को भूमपियों द्वारा तोड़ दिया गया जिसकी भी सूचना ग्राम पंचायत व राजस्व विभाग को नहीं दी गई उक्त भूमि की धारा 80 (२) करा दी गई इस भूमि से संबंधित सभी साक्ष्य जिलाधिकारी बजनौर को भी पूर्व में ग्राम प्रधान रविंद्र कुमार के द्वारा प्रस्तुत कराए गए है। और आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे अंदाज लगाया जा सकता है कि अधिकारी और भूमाफिया कितने हम साज हैं।
जोकि सरकारी करोड़ों की संपत्ति पर दुकानों का निर्माण करा दिया गया है। और प्रशासन की आंखों पर पट्टी बंधी रही। जिस पर भारतीय किसान यूनियन प्रधान ने कार्रवाई करने हेतु 5 दिन का समय देते हुए ज्ञापन उप जिलाधिकारी के नाम सोपा है अन्यथा नजीबाबाद तहसील प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। मौजूद गुनियापुर ग्राम प्रधान रविंद्र कुमार, मंडल प्रभारी दलवीर चौधरी रामोद कुमार नरेंद्र सिंह प्रमोद कुमार मोहम्मद फैयाज आदि क्षेत्रीय किसान भी उपस्थित रहे।

बॉक्स

अवैध मिट्टी का खनन भी नहीं होगा बर्दाश्त

खनन माफिया के द्वारा बड़े-बड़े वाहनों से बे बेखौफ होकर हाईवे डंपरों से कॉलोनीवासियों का भराव किया जा रहा है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा भारतीय किसान यूनियन प्रधान गंभीरता से उठाएगी मुद्दा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!