खरगोनमध्यप्रदेश

युवाओं को मिलेगा राज्य विधानसभा और देश की संसद में बोलने का अवसर

माय भारत पोर्टल के माध्यम से 9 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

युवाओं को मिलेगा राज्य विधानसभा और देश की संसद में बोलने का अवसर

 

📝खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट /

खरगोन- 04/03/2025: –  भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 18 से 25 आयु वर्ग के युवा प्रतिभागी माय भारत पोर्टल के माध्यम से 09 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। जिला नोडल अधिकारी डॉ सुरेश अवासे ने बताया कि यह कार्यक्रम जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा। प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन करने के बाद 01 मिनट का वीडियो अपलोड करना होगा, जिसका विषय है-आपकी दृष्टि में विकसित भारत का क्या अर्थ है। इस विषय पर आने वाले वीडियो में से 150 उत्कृष्ट वीडियो का चयन किया जाएगा। इसके बाद चुने गए 150 प्रतिभागियों को नोडल महाविद्यालय में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर विचार रखने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

 

 इन प्रतिभागियों में से 10 विजेताओं का चयन राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में से तीन विजेताओं का चयन राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम के लिए किया जाएगा। जिन्हें राष्ट्रीय संसद नई दिल्ली में अपने विचार प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य बताया कि इन सभी स्तरों पर चयन प्रक्रिया में शिक्षाविद, पत्रकार, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी एवं समाज के अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा।

 

 शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में विकसित भारत युवा संसद महा उत्सव राष्ट्रीय युवा संसद 2025 के आयोजन के लिए खरगोन एवं धार जिले के महाविद्यालयंो के रूप में भागीदारी नोडल महाविद्यालय खरगोन के रूप में नामित किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना और नेहरू युवा केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। कार्यक्रम में खरगोन एवं धार जिले के समस्त सरकारी और निजी महाविद्यालय एवं युवा संगठन सम्मिलित होंगे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!