ताज़ा ख़बरें

संपूर्ण निमाड को औद्योगिक दृष्टि से संपन्न बनाने के लिए सांसद श्री पाटिल ने मुख्यमंत्री एवं उद्योग मंत्री को सौंपा पत्र,

खास खबर...

एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता,खण्डवा

संपूर्ण निमाड को औद्योगिक दृष्टि से संपन्न बनाने के लिए सांसद श्री पाटिल ने मुख्यमंत्री एवं उद्योग मंत्री को सौंपा पत्र,

मंगलवार को भोपाल में सांसद श्री पाटिल ने मुख्यमंत्री उद्योग मंत्री से निमाड इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव आयोजित करने का किया निवेदन,

खंडवा ।। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की प्रदेश सरकार द्वारा मध्य प्रदेश में लघु,सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना को लेकर पहली बार सक्रिय रूप से प्रयास किया जा रहे हैं, जिसमें काफी सफलताएं भी प्राप्त हो रही है,समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा लगातार अन्य प्रांतो का दौरा कर देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों को प्रदेश में सुविधा उपलब्ध कराकर उद्योग लगाने की जो प्रयास किया जा रहे हैं वह प्रदेश के विकास के लिए एवं प्रदेश को विकसित करने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं, हमारे खंडवा संसदीय क्षेत्र एवं संपूर्ण निमाड में भी उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं, खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने मंगलवार को संसदीय क्षेत्र में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के मंत्री चैतन्य कुमार कश्यप से मुलाकात कर अनुरोध पत्र देकर निमाड कॉन्क्लेव आयोजित करने हेतु निवेदन किया और पत्र के माध्यम से संपूर्ण निमाड की जानकारी पत्र के माध्यम से प्रस्तुत की, पत्र में कहा गया कि सबसे पहले आपको बहुत बहुत बधाई देना चाहता हूँ कि प्रदेश के सभी संभागो में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव आयोजित किये जा रहें जिससे की सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में व्यवसायिक गतिविधियों का माहौल
बनें, प्रदेश का कोई भी कोना प्रगति में पीछे नहीं रहे ! आपकी दुरदृष्टि और सार्थक प्रयासों का ही आज परिणाम है की उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा और नर्मदपुराम के इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में लगभग 3.60 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश आया और वहाँ पर अच्छी कंपनियाँ स्थापित होने जा रही है! जर्मनी इंग्लैंड के उद्योगपतियों ने भी प्रदेश नेतृत्व पर भरोसे के साथ निवेश किया है !हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा 2030 तक भारत वर्ष को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का जो लक्ष्य रखा गया है उस लक्ष्य में हमारा निमाड़ क्षेत्र भी अंगीकार होकर अपना योगदान देना चाहता है!
आदरणीय भाई साहब हमारा निमाड़ क्षेत्र बिजली, पानी, जमीन और प्राकृतिक संपदा से भरपुर समृद्ध है!
1. कनेक्टिविटी हब
पूर्व निमाड़ क्षेत्र खण्डवा रेल्वे का मुख्य जंक्शन है जिसकी भौगोलिक स्थिति अनुसार लॉजिस्टिक हब के रूप में उपयोग करके अच्छी कनेक्विटी से सम्पूर्ण भारत में उत्पाद पहुचाएं जा सकते हैं। इंदौर मनमाड, इंदौर दाहोद
और खण्डवा भुसावल रेल्वे लाइन निमाड़ क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी! इंदौर ऐदलाबाद (हैदराबाद) हाईवे, नागपुर वडोदरा हाईवे निमाड़ क्षेत्र के खण्डवा, बुरहानपुर, खरगोन,
बड़वानी से गुजरने वाले इंडस्ट्रियल ग्रोथ के स्वर्णिम मार्ग साबित होंगे जो कि मध्य प्रदेश को भारत से जोड़ने वाले दक्षिण और पश्चिम द्वार है, दोनों हाईवे के दोनों और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाकर ड्राई पोर्ट इंदौर, वडोदरा, हैदराबाद तक उत्पाद आसानी से पहुचाएं जा सकते है,प्रस्तावित नर्मदा एक्सप्रेस हाईवे भी निमाड़ क्षेत्र से ही होकर गुजरेगा,जिससे औद्योगिक गतिविधियों के पर लग सकते हैं, अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी से उद्योग व्यापार पर्यटन और रोजगार में अवसर सृजित होंगे,निमाड़ क्षेत्र से गुजर रहें हे, हाईवे के दोनो और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाकर रुधि, देशगांव, सुरगांव निपानी, पंधाना,बुरहानपुर शाहपुर, सुखपुरी, नेपानगर, सनावद्, बड़वाह, भिकनगांव, खरगोन, निमरानी, बड़वानी, जुलवानीया,
सेंधवा को विकसित कर फूड प्रोसेसिंग के प्रमुख उद्योग व्यापार के केन्द बनाये जा सकते है जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा, निमाड़ क्षेत्र आर्थिक रूप से सक्षम होकर देश प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान देगा!
2. ऊर्जा उपलब्धता हमारे निमाड़ क्षेत्र में स्थित थर्मल, हाइड्रो और सोलर पावर प्लांट से निर्मित बिजली से पुरा मध्य प्रदेश जगमगा रहा
है! यहाँ पर उद्योग लगने पर बिजली की भविष्य में कोई परेशानी नहीं आयेगी, डाटा सेंटर लगाने का सबसे अच्छा स्थान निमाड़ साबित हो सकता है! निमाड़ पर सूर्यदेव की विशेषकृपा है जिससे नवीकरणीय ऊर्जा उद्योग जैसे सोलर पॉवर प्लांट, सोलर उपकरण जैसे पीवी सेल पेनल, बेट्री, पंप आदि उद्योग लगाएं जा सकते है!सिंगाजी थर्मल पॉवर प्लांट खण्डवा और सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर प्लांट खरगोन से प्रचुर मात्रा में निकलने वाली फ्लाईऐश से क्षेत्र में सीमेंट उद्योग लगाए जा सकते है    3.सिचाई                                           प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद श्री पाटिल ने पत्र में लिखा कि खण्डवा जिले के हरसुद के बलिदानों के फलस्वरूप बना एशिया का सबसे बड़े बांध इंदिरा सागर से सम्पूर्ण
निमाड़ मालवा क्षेत्र की लाखों हेक्टर कृषि भूमि सिंचित होने जा रही है, उद्योगों के लिए पानी की कोई कमी नहीं रहेगी, मत्स्य उत्पादन, वॉटर ट्रीटमेंट, ग्रीन हाइड्रोजन, पेय जल और कोल्डड्रिंक्स की कंपनियां आसानी से अपनेउद्योग लगा सकती है,
4. उन्नत कृषि
निमाड़ के खण्डवा, बुरहानपुर, खरगोन बड़वानी में 5.47 लाख हैक्टेयर रकबे में गेहूं 3.87 लाख हैक्टेयर में सोयाबीन का उत्पादन हो रहा है ! गेहूँ पर आधारित खाद्य उत्पाद आटा, मैदा, सुजी, बिस्किट, ब्रेड, नूडल्स, नमकीन के उद्योग पतंजलि, नेस्ले, ब्रिटेनिया, आईटीसी जैसी कंपनियां लगा सकती है, जैवईंधन, ब्रेवेरीस एवं डिस्टिल्लरिस
के प्लांट लगाकर एक्सपोर्ट किया जा सकता है!
सोयाबीन आधारित उद्योग जैसे प्रोटीन, सोयाबीन तेल, दूध, टोफू, पशु आहार, बायोडीजल ईंधन लगाए जा सकते
हैं! सोयाबीन और गेहूँ के वेस्ट मटेरियल से बायोगैस प्लांट लगाया जा सकता है!
निमाड़ क्षेत्र कपास, केला, गन्ना, प्याज, मिर्ची, मक्का का मुख्य उत्पादक और अच्छी क्वालिटी के उत्पादों का निर्यात भी करता है !कपास आधारित उद्योग धागे से लेकर कपड़ा तक यही बने जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन हो पॉवरलुम,जिनिग, कपस्या पशु आहार उद्योग मैं संभावनाए है,बुरहानपुर जिले में अनुमानित 16 लाख टन प्रतिवर्ष केला उत्पादन होता है जहाँ से खाड़ी देशों में 25 हजार टन प्रतिवर्ष एक्सपोर्ट होता है! केला खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देकर किसानों कोआर्थिक रूप से सक्षम बनाया जा सकता है! मक्का और गन्ना से सुगर फैक्टरीज और इथेनॉल प्लांट लगाया प्रदेश में सबसे ज्यादा उत्पादन और अच्छी क्वालिटी का प्याज निमाड़ में होता है जिसको एक्सपोर्ट करने के साथ में सौंदर्य प्रसाधनों से संबंधित उद्योग भी लगाया जा सकते हैं!निमाड़ की मिर्ची प्रसिद्ध है मिर्च पाउडर और अन्य उत्पाद के उद्योग लगाए जा सकते हैं,निमाड़ क्षेत्र दूध उत्पादन में अग्रणी है, मिल्क प्रोसेसिंग संबंधित उद्योग व्यापार लगाकर सहकारिता के द्वारा अमूल जैसा ब्रांड बनाया जा सकता है!बुरहानपुर जिले के पॉवरलूम, स्पिनिंग मील और गन्ना उत्पादन को देखते हुए शकर मील क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने की जरूरत है!
5. वन संपदा
निमाड़ के जंगलों में बहुतायत पाई जाने वाली संजीवनी औषधियां जैसे तेंदुपत्ता, महुआ, धवडा सलाई गोंद, सागोन,कलौंजी, हरडा, पलास, ब्रजदंती, चिरचिरा पर आधारित आयुष उद्योग लगाए जा सकते हैं!
6. पर्यटन अवसर
पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहरों से हमारा निमाड़ समृद्ध है, हमारे यहाँ ऐतिहासिक नगरी बुरहानपुर, ओंकारेश्वरज्योतिर्लिंग, महेश्वर, मंडलेश्वर, नांगलवाडी और हनुमंतिया के टापू है जहाँ पर पर्यटन और फिल्म उद्योग लगाने की अपार संभावनाएं हैं,इस तरह निमाड़ क्षेत्र की समस्त विशेषताओं को रेखांकित करते हुए आपसे आग्रह करना चाहता हूँ कि हमारे यहाँ औद्योगिक विकास हेतु निवेश आने की असीमित संभावनाएं हैं कृपया निमाड़ इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव आयोजित करने की कृपा करें!

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!