खरगोनमध्यप्रदेश

साइबर सुरक्षा दिवस पर महाविद्यालय में हुआ विशेष व्याख्यान

खरगोन ब्रेकिंग न्यूज़ अपडेट

साइबर सुरक्षा दिवस पर महाविद्यालय में हुआ विशेष व्याख्यान

 

📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट /

खरगोन -04/03/2025 :- प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस खरगोन में भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत प्राचार्य डॉ शैल जोशी के मार्गदर्शन में 04 मार्च को कंप्यूटर विभाग एवं एनसीसी विभाग द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर साइबर सुरक्षा विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. यूएस बघेल ने की। मुख्य वक्ता प्रो. मनीष रघुवंशी ने छात्रों को साइबर खतरों और सुरक्षा उपायों के बारे में बताया।

 

इस व्याख्यान में प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा, साइबर अपराध, हैकिंग और उसके बचाव के तरीके तथा ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के उपाय। वक्ता ने विशेष रूप से सोशल मीडिया पर सुरक्षा, सुरक्षित पासवर्ड बनाने और संदिग्ध लिंक पर ध्यान रखने की सलाह दी। कार्यक्रम का आभार महाविद्यालय के एन.सी.सी. शाखा प्रभारी प्रो संतोष राठौड़ ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग प्रो राहुल मानवे ने किया। कार्यक्रम में कंप्यूटर विभाग के प्रो नरेंद्र यादव, शशांक गोले और विद्यार्थियों सहित कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!