
नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर।
हाजी कॉलोनी में लगभग 5000 स्क्वायर फीट का तीन मंजिला भवन तोड़ा जा रहा है।
खजराना थाने के आगे हाजी कॉलोनी में बेसमेंट जी प्लस टू का अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसे निगम द्वारा जमींदोश किया गया।
मौके पर अपर आयुक्त श्रीमती लता अग्रवाल जोनल अधिकारी एवं भवन अधिकारी श्री प्रभात तिवारी, रिमूवल प्रभारी श्री बबलू कल्याण रिमूवल की टीम के साथ मौजूद