
(संवाददाता प्रसन्न कुमार मिश्र) रामपुर बाघेलान: मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब, 362 जोड़ों ने लिए सात फेरे।
—-
सतना 2 मार्च 2025/#सतना जिले के हनुमानगंज स्थित लाल चंद्रकांत स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस भव्य आयोजन में 1 निकाह समेत 362 जोड़ों ने सात फेरे लेकर अपने नए जीवन की शुरुआत की। कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत रामपुर बाघेलान के जनपद अध्यक्ष रावेंद्र सिंह छोटू द्वारा किया गया। समारोह में सांसद गणेश सिंह और विधायक विक्रम सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की सराहना की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता सिंह, जनपद उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप दुबे सहित जनपद कार्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान वर-वधुओं को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता और उपहार सामग्री प्रदान की गई।
आयोजन के दौरान पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार हिंदू और मुस्लिम जोड़ों के विवाह संपन्न कराए गए। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो रही है। यह योजना समाज में सामूहिक विवाह को बढ़ावा देने और सामाजिक समरसता को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रही है। समारोह में भारी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने इस आयोजन को ऐतिहासिक और यादगार बना दिया।