विधि महाविद्यालय खरगोन के विद्यार्थियों ने किया थाने का भ्रमण
📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट /
विधि महाविद्यालय खरगोन के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने व्यावहारिक प्रशिक्षण विषय के अंतर्गत आपराधिक न्यायप्रशासन में पुलिस की कार्यप्रणाली सीखने के लिए नगर कोतवाली खरगोन का भ्रमण किया| थाना भ्रमण महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शैल जोशी की अनुमति एवं मार्गदर्शन में विधि विभागाध्यक्ष श्री चंद्र भान त्रिवेदी विषय शिक्षक श्री निशांत दुबे एवं सहा. प्रा. सुश्री तृप्ति जायसवाल के नेतृत्व में किया गया | थाना प्रभारी श्री बी.एल. मंडलोई ने विद्यार्थियों को विस्तार से पुलिस द्वारा अपराध के विषय में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की जानकारी दी | श्री मंडलोई ने तीनों नए कानूनों को वर्तमान की आवश्यकता बताया और पुलिस डिजिटलाइजेशन के विषय में कानूनों के प्रावधानों के विषय में बताया। साथ में साईबर क्राईम का मूल कारण व्यक्ति की लालची प्रवृत्ति और अज्ञानता को बताते हुए इससे सुरक्षा उपायों पर चर्चा की | श्री मंडलोई ने युवाओं के सोशल मीडिया इस्तेमाल और दुरूपयोग के प्रति चिंता व्यक्त की | उन्होंने महिलाओं बच्चों के विरुद्ध अपराध के विषय में पुलिस की कार्यप्रणाली को समझाया |
विभागाध्यक्ष श्री त्रिवेदी ने विद्यार्थियों को पुलिस और अधिवक्ताओं के संबंध और न्याय प्रशासन में उनकी भूमिका के बारें में बताया |
विद्यार्थियों ने नगर कोतवाली के साथ पुलिस कंट्रोल रूम, 100 डायल कक्ष और महिला थाने का भी भ्रमण किया | इस पूरे भ्रमण में उप-निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिरसाठ ने विद्यार्थियों को प्रारंभ से अंत तक प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी एवं थाने के विभिन्न सेक्शन जैसे शस्त्रागार, मालखाना, कार्यालय कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष आदि का भ्रमण कराया | विद्यार्थियों ने एवं प्रो. त्रिवेदी व अन्य प्राध्यापकों ने कोतवाली स्टॉफ एवं उप-निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिरसाठ को धन्यवाद दिया विशेषतः थाना प्रभारी श्री बी.एल. मंडलोई का आभार व्यक्त किया |
🐶🐶🐶🐶🐶🐶🐶🐶 *आवारा कुत्तों से परेशान लोगों के लिए बड़ी राहत देने वाली ख़बर
21 minutes ago
🔸गौरव शर्मा ने आत्महत्या क्यों की अभी तक कारण सामने नहीं आया*
21 minutes ago
*महाकाल मंदिर अब प्राइवेट लिमिटेड….* (एक चित्र देख कर ऐसा ही आभास होता है।)
21 minutes ago
कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 70 आवेदनों पर हुई सुनवाई डिंडोरी 12 अगस्त 2025
3 hours ago
छपारा में तिरंगा यात्रा स्कूली छात्र छात्राओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
17 hours ago
प्रधानमंत्री श्री मोदी मध्यप्रदेश में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का करेंगे भूमिपूजन 25 अगस्त को आएंगे प्रधानमंत्री श्री मोदी प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने भैसोला पहुचकर पीएम मित्रा पार्क के भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की
17 hours ago
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से भेल के डॉयरेक्टर श्री गुप्ता ने की सौजन्य भेंट
17 hours ago
विकास और पर्यावरण संरक्षण की योजनाओं में सामंजस्य आवश्यक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव