
सामयिक संग्रह अमीनों के चयन समिति का गठन जिलाधिकारी आगरा द्वारा 13/08/2024 को कर दिया गया था जिसका पालन समिति के सदस्यों द्वारा 10/02/2025 को पूरा किया गया जिसका जिलाधिकारी आगरा ने 27/02/2025 को अनुमोदनकर शासन अनुभाग-7 को स्वीकृति हेतु भेजा गया सामयिक संग्रह अमीनों के नियमित करने की कार्यवाही के लिए चयनसमिति का गठन किया जाता है लगभग पिछले 8 सालो से कोई भी चयन समिति नहीं गठित की गयी थी लेकिन एक संग्रह अमीन महेंद्र शर्मा ज़ी की इसमें अहम भूमिका रही उनके अथक प्रयासों से इस प्रक्रिया को पूरा करवाया गया जिससे सभी सामयिक संग्रह अमीनो में ख़ुशी का माहौल हैं व सभी अमीनो नें महेन्द्र शर्मा ज़ी का शाल उड़ाकर व माला पहनाकर आगरा स्थित सेल्फी पॉइंट पर भव्य स्वागत किया व धन्यवाद दीया और कहा की यह सब आपकी कड़ी मेहनत से सम्भव हो पाया हैं हम आपके हेमशा आभारी रहेंगे