ताज़ा ख़बरें

ताप्ती नर्मदा रेल लाइन समिति खंडवा की बैठक छैगांवमाखन में आज,

खंडवा अलीराजपुर रेल लाइन के अंतिम सर्वे के साथ अन्य बिंदुओं पर आयोजित होगी बैठक,

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा

ताप्ती नर्मदा रेल लाइन समिति खंडवा की बैठक छैगांवमाखन में आज,

खंडवा अलीराजपुर रेल लाइन के अंतिम सर्वे के साथ अन्य बिंदुओं पर आयोजित होगी बैठक,

खंडवा।। निमाड़ वासीयो के लिए बड़े हर्ष का विषय है कि खण्डवा से अलीराजपुर रेल्वे लाईन के सर्वे हेतु भारत सरकार ने जुलाई 2024 में 6 करोड़ 25 लाख रू की बजट में स्वीकृति दी हैं, यह सर्वे कार्य 21 जनवरी को प्रारंभ हो गया है, समाजसेवी, प्रवक्ता एवं ताप्ती नर्मदा रेल लाइन समिति के सदस्य सुनील जैन ने बताया कि आजादी के पूर्व से समिति के सदस्यों द्वारा एवं निमाड के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पश्चिम निमाड को रेल की एक सौगात प्राप्त होने जा रही है, खंडवा अलीराजपुर रेल लाइन का अंतिम सर्वे कार्य प्रारंभ हो चुका है, शीघ्र ही यह कार्य पूर्ण होने के बाद रेल लाइन का एस्टीमेट बनाकर केंद्र सरकार के पास पहुंचेगा, केंद्र द्वारा स्वीकृति के पश्चात रेल मार्ग का कार्य आरंभ होगा, इसी क्रम में रेलवे लाईन सर्वे के भूमि पूजन एवं समिति के आगामी कार्यक्रमों को लेकर ताप्ती नर्मदा रेल लाइन समिति जिला खंडवा की एक बड़ी बैठक का आयोजन 23 फरवरी रविवार को दोपहर 12:00 बजे कुशवाहा धर्मशाला इंदौर रोड छैगांवमाखन में आयोजित की गई है, बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद ज्ञानेश्वर पाटील एवं अध्यक्षता गुरमितसिंह उबेजा पुर्व अध्यक्ष चेम्बर्स ऑफ कामर्स करेंगे, अतिथि के रूप में राजपालसिंह तोमर अध्यक्ष भाजपा, विधायक कंचन मुकेश तनवे, छाया मोरे पंधाना, महेन्द्रसिंह सावनेर जनपद अध्यक्ष छैगाँव माखन के साथ संरक्षक भानु भाई पटेल, मनोज सोनी रेल्वे सलाहकार, अध्यक्ष सुजानसिंह राठौर (अधिवक्ता)उपाध्यक्ष भरत लाड़, सचिव – भगवान मोहे उपस्थित रहेंगे,

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!