ताज़ा ख़बरें

*सरस्वती शिशु मंदिर वैकुंठ नगर खंडवा में दीक्षांत समारोह संपन्न*

खास खबर...

*सरस्वती शिशु मंदिर वैकुंठ नगर खंडवा में दीक्षांत समारोह संपन्न*
खण्डवा। सरस्वती शिशु मंदिर वैकुंठ नगर खंडवा में कक्षा दसवीं के भैया- बहनों का शनिवार को दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग समन्वयक सत्यनारायण लोवंशी, सचिव भूपेंद्र सिंह चौहान, सहसचिव धर्मेंद्र दागोड़े ने दीपक प्रज्वलित कर किया ।मुख्य वक्ता सत्यनारायणजी लोवंशी ने अपने उद्बोधन में विद्या भारती की प्रार्थना के अर्थ को समझाते हुए कहा कि हमें मां सरस्वती से विमल मति प्राप्त करने के लिए परिश्रम करना आवश्यक है, साहसी ओर शीलवान बनकर ही हम अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकेंगे एवं समाज में एक अच्छे इंसान के रूप में अपने आप का निर्माण कर सकेंगे । उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।कार्यक्रम में सचिव भूपेंद्र सिंह चौहान, प्राचार्य प्रदीप कानूगो, प्रधानाचार्य चेतना शर्मा, कल्यानगंज प्राचार्य शोभा तोमर एवं विद्यालय के आचार्य दीदियों ने भी भैया बहनों को संबोधित किया ।संचालन पार्वती देवी सूर्यवंशी एवं अक्षरा कैथवास ने किया ।इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती शोभा तोमर, देवेन्द्र जोशी, प्रधानाचार्य वासुदेव पंवार, अजय मालाकार, श्रीमती पुष्पा रायकवार एवं समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!